Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 'पठान' विवाद

पठान विवाद पर संतो की चेतावनी " भगवा रंग में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं, गाना हटाएं, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे "

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' विवाद में अब संतों की एंट्री हुई है। संतों ने मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है। अखिल भारतीय संत समिति मप्र के प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन ने कहा कि मूवी में अश्लीलता से हमें कोई लेना-देना नहीं है। आपत्ति भगवा रंग को लेकर है। महंत अनिलानंद ने कहा कि जिस प्रकार का फिल्मांकन भगवा रंग पहनकर किया गया और इस रंग को 'बेशर्म रंग' की संज्ञा दी गई है, यह गलत है। अश्लील गाने में भगवा रंग का उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिल्म बैन करें या फिर गाना हटाएं। वरना संत समाज उग्र आंदोलन करेगा। संतों ने टॉकीज में आग लगने और तोड़फोड़ की भी बात कही। भगवा रंग साधु-संतों का, तपस्या का महंत ने कहा कि भगवा रंग साधु-संतों का रंग है, त्याग और तपस्या का रंग है। यह रंग भगवान के मंदिरों पर लहराने वाले ध्वज का रंग है। इस रंग को देखकर हर सनातन धर्मी प्रणाम करता है और इस रंग के बारे में इस प्रकार का फिल्मांकन संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। एमपी की किसी टॉकीज में रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म महंत अनिलानंद ने ...