Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवैध खानी परिवहन

बगैर नंबर के यमराज रूपी रेत के भरे तीन ट्रैक्टर किया पुलिस ने जप्त

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट     कन्नौद/देवास (निप्र) -   स्थानीय थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि में देहाती क्षेत्र की गश्ती पर इंदौर बैतूल रोड स्थित कलवार मैं पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कलवार से माहुरिया की ओर अवैध रेती से भरे हुए ट्रैक्टर जा रहे हैं इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए महुड़िया सड़क पर जाकर देखा तो बगैर नंबर के और  अंध गति से दौड़ते हुए  तीन ट्रैक्टर देखे गए पुलिस को आता देख तीनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए मौके से तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उनको कन्नौद थाने पर लाकर खड़ा किया  तीनों ट्रैक्टर के आगे पीछे किसी भी प्रकार का नंबर नहीं था ना हीं चालक का पता चला जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 4/21 और आईपीसी की धारा 379 मैं मामला पंजीबध करते हुए तीनो ट्रेक्टर जब्त किए एवं तीनो फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट...