Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अतिवृष्टि

महाकाल मंदिर में घुसा बारिश का पानी, शहर के कई इलाके हुए जलमग्न, स्कूलों में अवकाश घोषित

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश का पानी महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। शहर के कई इलाके जल मग्न हैं। उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12 वी क्लास तक के सभी शासकीय एवम अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियो के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। शुक्रवार रात को करीब 10:30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रही की शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जल मग्न हो गए। एटलस चौराहा,केडी गेट नीलगंगा,गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जल जमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी में घरो में घुस गया। वहीं चौराहे तालाब बन गए जिससे गाड़िया निकालने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ा।             मौसम विभाग ने शनिवार को शहर सहित...

हरदा में भारी बारिश,अजनाल नदी उफान पर, नर्मदापुरम-खंडवा हाइवे भी बंद, किसानों की खड़ी फसल भी डूबी

  हरदा (निखिल रुनवाल) - मध्य प्रदेश के हरदा में शुक्रवार रात करीब दस बजे से भारी वर्षा का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे जारी रहा। तेज हवा चली और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। जिले में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए,जिस कारण दर्जनों गांवों में रात से ही बिजली गुल है। शनिवार तड़के करीब चार बजे हरदा शहर से सटकर बहने वाली अजनाल नदी में उफान आ गया। इस कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे का पुल जलमग्न हो गया। इससे स्टेट हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबाई कतार लग गई। पुल जलमग्न होने की सूचना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल किनारे पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई गई। हालांकि जब तब जवान नहीं पहुंचे थे, तब कई लोग खतरा उठाकर जलमग्न पुल पार करते दिखे। तेज हवा चलने से शहर में शासकीय कन्या विद्यालय के सामने लगे दो पेड़ गिर गए। सुबह इससे स्कूल जाने और मुख्य सड़क का आवागमन बंद हो गया। इसके बाद सुबह जेसीबी बुलाकर पेड़ों को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। पेड़ गिरने से बिजली की केबल भी टूट गई। इस कारण बिजली सप्लाई भी बाधित रही। इसके अलावा छीपाबड़ से मोरगढ़ी, छीपाबड़ ...

बरगी डैम के गेट खुलते ही नर्मदा नदी का विकराल रूप, जबलपुर में ग्वारीघाट डूबा,

जबलपुर (ब्यूरो) - एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बता दें फिलहाल प्रदेश में बारिश के लिए  चार सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश के पांच संभागो में भारी बारिश की संभावना जताई गई। इस बीच बुधवार शाम जबलपुर के बरगी बांध से खबर आई है कि यहां पर डेम के 5 गेट खोल दि्ए गए हैं। डैम के गेट खुलते ही यहां पर बड़ी संख्या में लोग बांध को देखने के लिए आ गए। इसके बाद नर्मदा नदी के निचले भागो में और घाटों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह से डूब गए हैं। ग्वारीघाट के घाट डूबने के बाद प्रशासन ने पानी के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को घाटों पर अपने साजो सामान के साथ लगा दिया गया है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्वारीघाट के आसपास लगने ...

बरगी डैम के पांच गेट खोले जाएंगे आज, नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

  जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद जबलपुर में बरगी डैम का गेट खोलने का फैसला किया गया है। मंगलवार को शाम चार बजे बरगी डैम के पांच गेट खोले जाएंगे। इसे लेकर बांध प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के अधिकारियों ने बरगी डैम के जल स्तर के मेंटेन करने के लिए यह फैसला लिया है। डैम के 21 में से पांच गेट खोले जाएंगे। इनसे प्रति सेकेंड 325 घन मीटर पानी की निकासी की जाएगी । बरगी बांध परियोजना प्रशासन ने गेट को खोले जाने की संभावनाओं के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। साथ ही निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है। मुख्य अभियंता डी एल वर्मा ने बताया कि बरगी जलाशय के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों में 42.38 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे जलस्तर 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे 417.95 मीटर तक पहुंच गया है।         बांध के ऑपरेशनल मैन्युअल के मुताबिक इसका जलस्तर 31 जुलाई तक 417.50 मीटर रखा ज...

खतरे के निशान से ढाई मीटर ऊपर पहुंचा पानी, नए घाट पर बनी छत्रियां डूबी

बडवानी (ब्यूरो) - प्रदेश सहित जिले में हो रही बेहतर बारिश से नदी-नालों में उफान आ रहा हैं। साथ ही क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा हैं। बड़वानी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर तक पहुंच गया हैं। खतरे के निशान से करीब ढाई मीटर ऊपर बह रही नर्मदा नदी तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा हैं। कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर रविवार सुबह खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से नए घाट पर बनी छत्रियां लगभग डूब चुकी हैं। वहीं पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया हैं। खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा के पहुंचने पर जिला प्रशासन व एनवीडीए विभाग भी सक्रिय हो गया हैं l राजघाट बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 123.280 मीटर से करीब ढाई मीटर से ऊपर है। बता दें कि राजघाट सहित जिले का तटीय क्षेत्र सरदार सरोवर बांध के भरने पर डूब की जद में आता है। राजघाट में डूब का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। 127 मीटर पर पुराना पुल डू...

भारी बारिश से क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ा, रामघाट सहित कई मंदिरों में भरा पानी, प्रशासन ने दी चेतावनी

उज्जैन (निप्र) - उज्जैन में जोरदार बारिश हो रही है. रामघाट सहित कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. बडनगर से जोड़ने वाले छोटे पुल के ऊपर से क्षिप्रा नदी का पानी बह रहा है. प्रशासन ने अर्लट जारी करते हुए बैरिकेड लगाकर पुल पर से गुजरने के लिए सख्त मना किया है. जलस्तर बढ़ने पर निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को भी शिफ्ट किया जा सकता है. लगातार 15 घंटे से अधिक समय से बारिश हो रही है. इस वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इंदौर और उज्जैन के आसपास के इलाकों में हुई तेज बारिश के बाद क्षिप्रा का जलस्तर भी बढ़ गया है. क्षिप्रा नदी के रामघाट सहित कई मंदिरों के भीतर पानी घुसने लगा है. जिला प्रशासन ने उज्जैन आने वाले श्रृद्धालुओं को नदी के घाटों पर जाने के लिए सख्त मना किया है. उधर बडनगर को जोड़ने वाला छोटा पुल भी जलमग्न हो गया है. निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट कर दिया है. यदि इन बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनती है, तो उन लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.  कई इलाकों में जलभराव उज्जैन और इंदौर जिले के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से उज्जैन में जलभराव हो ...

अति वर्षा से जनजीवन हुआ प्रभावित, रेस्क्यू कर लोगों की बचाई जान

  गुना (पं. शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में हुई अति वर्षा के चलते  जहां लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ वही  कई ग्रामों में  लोग अति वर्षा के कारण फंसे हुए हैं उन्हें निकालने का कार्य जारी है मंगलवार को बचाव राहत कार्य का संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी  डी श्रीनिवास बर्मा के द्वारा बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा किया गया संभाग आयुक्त के द्वारा बताया गया कि लगभग 20 से 25 ग्रामों के दो से ढाई हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई  बचाव एवं राहत कार्य के लिए एअरलिफ्ट के लिए हेलीकॉप्टर की विवशता शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई थी जो खराब मौसम एवं साफ लोकेशन नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सका परंतु एनडीआरएफ के दल एवं जिला प्रशासन कि टीमें जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गुना ,आरोन , राघोगढ़  ,चाचौड़ा एवं तहसीलदार द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य कराया जाकर लोगों की जान बचाई गई इधर प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत कार्य हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जनपद पंचायत गुना आ...

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा का जल स्तर, नर्मदा पुल फिर से बंद

बडवाह (निप्र) - ओंकारेश्वर डैम के 5 गेट और खोल दिए गए हैं। इससे पहले पिछले मंगलवार से 18 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था। मंगलवार को कुल 23 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। दरअसल, नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 163 मीटर ऊपर आ चुका है। ऐसे में मोरटक्का पुल को फिर बंद कर दिया गया। बीते मंगलवार को भी नर्मदा के बढ़ते जलस्तर के कारण पुल से लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। 20 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा बढ़े जल स्तर के चलते एक बार फिर मंगलवार को 4 बजे पुल को बंद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, और पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर बंद करवा दिया। मंगलवार को ओंकारेश्वर बांध 23 गेट से करीब 20 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारी लगातार कर रहे भ्रमण ऐहतियातन पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी, तहसीलदार उदय मंडलोई, मांधाता टीआई बलराम सिंह राठौर सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। वहीं, बड़वाह के प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क रहकर निचले क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं।

मौसम: मध्य प्रदेश में होगी अति भारी बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. आज भी प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. जबकि कई जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्थितियां एक बार फिर बिगड़ने लगी है. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.  इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट  मौसम विभाग ने जिन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें राजधानी भोपाल सहित, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलो के साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलो में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में भी भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 24 घंटे से हो रही है बारिश मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटो से ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश के ...