Skip to main content

Posts

Showing posts with the label फेवास

बैंक मैनेजर से 17 लाख की लूट, लकड़ी से वार कर वारदात को दिया अंजाम

 सोनकच्छ/देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है। इस मामले में फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह मामला जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कल बुधवार को सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम 6 बजे 17 लाख 9 हजार रुपए लेकर बाइक से जामगोद से तालोद जा रहे थे। सर्वर डाउन होने के कारण पैसे जमा नहीं पाए, जिसके बाद वह लौट रहे थे, तभी जामगोद और तालोद के बीच तलाई के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने हरेंद्र के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया और वह गिर गया। इसके बाद बदमाश पैसे से भरा बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। वारदात की सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी सहित अन्य सोसाइटी के प्रबंधक थाने रात में पहुंचे व प्रकरण दर्ज करके बदमाशों की धरपकड़ की मांग की। पुलिस द्वारा फरियादी का मेडिकल करवाया गया और घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की गई। सोनकच्छ थाना टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने ...