Skip to main content

Posts

Showing posts with the label परिवर्तन

एसपी ने जिले के आठ थाना क्षेत्रों के 17 निरीक्षक, कार्यवाहक उप निरीक्षकों के किए ट्रांसफर

 बुरहानपुर (ब्यूरो) - एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के 8 थानों के 17 निरीक्षक, कार्यवाहक उप निरीक्षकों के एक थाने से दूसरे थाने में तबादले किए हैं। आदेश में प्रशासनिक दृष्टि से एक थाने से दूसरे थाने में तबादला करने की बात कही गई है। इसमें उप निरीक्षक हंस कुमार झिंझोरे को थाना लालबाग, हेमेंद्र सिंह चौहान को निंबोला से गणपति नाका, शशिकांत गौतम खकनार से लालबाग, बसंती चौहान गणपति नाका से निंबोला, कार्यवाहक उप निरीक्षक सईदा शाह को निंबोला से गणपति नाका, उपनिरीक्षक सतीश धुर्वे को नेपानगर से गणपति नाका, शहाबुद्दीन कुरैशी को गणपति नाका से नेपानगर, कार्यवाहक उप निरीक्षक सुनील पटेल को थाना शाहपुर से कोतवाली, बिहारीलाल मंडलोई शिकारपुरा से खकनार, रामचंद्र सांवले शिकारपुरा से नेपानगर, किशोर मोहनिया शाहपुर से गणपति नाका थाना, कमल मोरे नेपानगर से कोतवाली, उप निरीक्षक शिवपाल सरयाम लाल बाग से खकनार, रामेश्वर बकोरिया कोतवाली से खकनार, अजय चौहान लालबाग से शाहपुर, राजेश सेंगर खकनार से शाहपुर, कार्यवाहक उप निरीक्षक मनीष पटेल कोतवाली से शिकारपुरा थाने में पदस्थ किया गया है।

प्रदेश में अब निकाय वसूलेंगे मनोरंजन कर, 70 वर्ष पुराने अधिनियम में बदलाव

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में अब मनोरंजन कर की वसूली स्थानीय निकाय करेंगे। नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नई व्यवस्था की गई है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 70 वर्ष पुराने मध्य प्रदेश सिनेमा (विनियमन) अधिनियम 1952 में संशोधन कर दिया है। दरअसल, मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर के जुलाई 2017 से लागू होने के बाद मध्य प्रदेश विलासिता, मनोरंजन, आमोद एवं विज्ञापन कर अधिनियम 2011 स्वत: निरस्त हो गया है। इससे निकायों की आय में कमी न हो, इसलिए अब विलासिता, मनोरंजन कर लेने का अधिकार वाणिज्यिक कर विभाग से लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिया गया है। इस प्रविधान से नगरीय निकायों की सीमा अंतर्गत किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले मनोरंजन कर एवं मनोविनोद संबंधी कार्यक्रमों पर नगरीय निकायों को कर या शुल्क लगाने का अधिकार होगा। नगरीय निकायों को अधिकार प्राप्त होने पर अधिनियम में संशोधन कर नगर निगम क्षेत्र में की सीमा के भीतर निगम आयुक्त और नगर पालिका एवं नगर परिषद की सीमा के भीतर वाले नगर पालिका क्षेत्र के लिए एवं अन्य क्षेत्रों के लिए जिला न्याया...

अब कुलगुरु कहलाएंगे कुलपति, कैबिनेट से मंजूरी मिलने का इंतजार

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कुलपतियों के पदनाम को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है. एमपी में कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे. इस प्रस्ताव को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट में रखा जाएगा. राज्य शासन की अनुमति के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा. विधानसभा से मंजूरी मिलते ही मध्य प्रदेश में कुलपति कुलगुरु कहलाने लगेंगे.मध्यप्रदेश में कुलपतियों को कुलगुरु पद नाम दिए जाने को लेकर 4 महीने पहले ही रूपरेखा तैयार हुई थी. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा था कि यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर को प्राचीन भारतीय परंपरा के मुताबिक “कुलगुरु” नाम दिया जाए. कुलपति शब्द किसी स्थिति में भी खराब लगता है, जब किसी विश्वविद्यालय में महिला कुलपति पद पर होती है. हमारे यहां विश्वविद्यालय में जो कुलपति शब्द इस्तेमाल होता है तो कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सुझाव आए कि नाम बदलना चाहिए. कुलपतियों से ही सुझाव आए कि कुलगुरु नाम होना चाहिए. हमारे यहां गुरु शिष्य की प्राचीन परंपरा है तो कुलपति का अगर कुलगुरु संबंधित...

नवागत थाना प्रभारी श्री वास्कले ने किया पदभार ग्रहण, रैली निकालकर किया यातायात के प्रति जागरूक

  बडवाह (निप्र) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्दगर्शन में यातायात दिवस के उपलक्ष्य में नवागत थाना प्रभारी श्री प्रकाश वास्कले ने अपने थाना स्टाफ के साथ बड़वाह कस्बे में  यातायात जागरूकता रैली निकाली गई.  रैली थाने से प्रारंभ कर एमजी रोड ,गोल बिल्डिंग ,नागेश्वर मंदिर ,इकबाल चौक ,मौलाना आजाद मार्ग, जयस्तंभ चोक  से बस स्टैंड तक निकाली गई और यातायात के नियमो के अक्षरशः पालन ,हेलमेट और सीट बैल्ट लगाने, दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामान को रोड़ पर नही रखने  ,निश्चित और नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने और गलत तरीके से या निषेध जगह पर वाहन पार्किंग ना करने और नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने  के संबंध मे  निर्देश दिए गए । उल्लेखनीय है की बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल का स्थानांतरण भीकनगांव हो गया है। जबकि भीकनगांव के थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले बड़वाह टीआई बनाए गए। पूर्व थाना प्रभारी जगदीश गोयल 30 अगस्त 2021 को भीकनगांव से ही बड़वाह आए थे। वे करीब 7 महीने तक बड़वाह रहे। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल महामंत्री के घर दिनदहाड़े हुई चोरी के अपराधियों को अब तक न पकड़े जान...

बीमा रोड़ पर मुखर्जी नगर स्थित चौराहा अब माँ नर्मदा चौराहा के नाम से जाना जाएगा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर बीमा रोड़ मुखर्जी नगर में पायोनियर स्कूल के पास स्थित चौराहे के नाम का अनावरण किया गया। अब से यह चौराहा माँ नर्मदा चौराहा के नाम से जाना जाएगा। नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण समिति (रजि.) के तत्वाधान में पूर्व महापौर सुभाष शर्मा के मुख्य आतिथ्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, संघ सेवा विभाग के वरिष्ठ स्वयंसेवक रमेश शर्मा एवं विभाग संघ चालक कैलाश चन्द्रावत, विभाग सह कार्यवाह अजय गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक माखन सिंह राजपूत, वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, भाजपा नगर उपाध्यक्ष भरत व्यास, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती छाया पाराशर एवं समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में चौराहे के नाम का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनों, मातृ शक्ति एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माँ नर्मदा पूजन एवं नर्मदाष्टक के पश्चात नार्मदीय समाज के गणमान्य जनों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश चौरे ने किया। आभार नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण ...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में चार नगर परिषदों का गठन

भोपाल (स्टेट ब्युरो) -  शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में चार नई नगर परिषदों का गठन किया है. जबकि एक नगर पालिका की सीमा में भी वृद्धि की है. लंबे समय से इन परिषदों की मांग उठ रही थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है. अब सरकार ने इनके गठन का निर्देश जारी कर दिया है.  चार नई नगर परिषद का गठन  स्थानीय लोगों की मांग पर सीएम शिवराज के निर्देश पर 4 नई नगर परिषद का गठन किया गया. इसके अलावा सागर जिले में आने वाली गढ़ाकोटा नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके अलावा अनूपपुर जिले के बरगवां (अमलाई), सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां और सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया है. ये चारों नगर अब नगर परिषद होगी. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग पर शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. क्योंकि लंबे समय से इनके गठन की मांग उठ रही थी. जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है. अब यह सभी क्षेत्र नगरीय निकायों के दायरे में आएंगे.  गढ़ाकोटा नगर पालिका की सीमा में वृद्धि वहीं शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ा...

स्कूलों में अब हिजाब होगा बैन! मंत्री ने कहा - ये स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं

भोपाल (ब्युरो) - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, ‘हिजाब कोई विषय नहीं है. गणवेश विषय है. समानता और अनुशासन के लिए ड्रेस कोड है. स्कूलों में एक ही जैसा गणवेश होता है. जो लोग उसे समुदाय विशेष का विषय बना रहे हैं, आने वाले समय में उनको पछताना होगा. सीएम राइज़ स्कूलो में अगले शिक्षा सत्र से ड्रेस कोड लागू होगा. ड्रेस कोड से स्कूलों में समानता आएगी.स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध रहेगा. हिजाब बाजार और घरों में पहनें लेकिन स्कूलो में सिर्फ और सिर्फ ड्रेस कोड ही लागू होगा.’  हिजाब पहनने की अनुमति नहीं का मामला जनवरी 2022 की शुरुआत में कर्नाटक के उडुपी में महिला पीयू कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्राचार्य उन्हें कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. छात्राओं ने यह भी शिकायत की कि उन्हें उर्दू, अरबी और बेरी भाषाओं में बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. छात्राएं तीन दिन विरोध स्वरूप कक्षा के बाहर खड़ी हैं. छात्राओं ने दावा किया था कि उनके माता-पिता ने प्राचार्य रुद्र गौड़ा से संपर्क भी किया, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत से इनकार क...

सरपंच और सचिव को झटका, वापस ली सरपंच-सचिवों से वित्तीय पावर

भोपाल (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश में पंचायतों के संचालन को लेकर एक बार फिर बड़ा फैसला हुआ है. दो दिन पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी तय कर दी थी. लेकिन अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस फैसले में बदलाव कर दिया है. दरअसल, पंचायतों के संचालन को लेकर 4 जनवरी को एक निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी सचिव और सरपंच(प्रधान प्रशासकीय समिति) को सौंपी गई थी. लेकिन अब इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है. आदेश को निरस्त करते हुए सरपंचों को दी गई वित्तीय पावर को स्थगित कर दिया गया है. इस आदेश का पत्र भी जारी कर दिया गया है. यह आदेश मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जारी किया गया है.  पंचायतों के संचालन पर फिर सस्पेंस इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर पंचायतों के संचालन को लेकर सस्पेंस शुरु हो गया है. क्योंकि पिछले आदेश को निरस्त करने के बाद इस बात का कोई आदेश जारी नहीं किया है जिसमें पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. फिलहाल अब सरकार की तरफ से नया आदेश जारी होने का ...