बुरहानपुर (ब्यूरो) - एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के 8 थानों के 17 निरीक्षक, कार्यवाहक उप निरीक्षकों के एक थाने से दूसरे थाने में तबादले किए हैं। आदेश में प्रशासनिक दृष्टि से एक थाने से दूसरे थाने में तबादला करने की बात कही गई है। इसमें उप निरीक्षक हंस कुमार झिंझोरे को थाना लालबाग, हेमेंद्र सिंह चौहान को निंबोला से गणपति नाका, शशिकांत गौतम खकनार से लालबाग, बसंती चौहान गणपति नाका से निंबोला, कार्यवाहक उप निरीक्षक सईदा शाह को निंबोला से गणपति नाका, उपनिरीक्षक सतीश धुर्वे को नेपानगर से गणपति नाका, शहाबुद्दीन कुरैशी को गणपति नाका से नेपानगर, कार्यवाहक उप निरीक्षक सुनील पटेल को थाना शाहपुर से कोतवाली, बिहारीलाल मंडलोई शिकारपुरा से खकनार, रामचंद्र सांवले शिकारपुरा से नेपानगर, किशोर मोहनिया शाहपुर से गणपति नाका थाना, कमल मोरे नेपानगर से कोतवाली, उप निरीक्षक शिवपाल सरयाम लाल बाग से खकनार, रामेश्वर बकोरिया कोतवाली से खकनार, अजय चौहान लालबाग से शाहपुर, राजेश सेंगर खकनार से शाहपुर, कार्यवाहक उप निरीक्षक मनीष पटेल कोतवाली से शिकारपुरा थाने में पदस्थ किया गया है।