अब नर्सिंग कांड से जुड़े रिश्वत कांड में भी खरगोन के तार जुड़े है. खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का नाम तो उजागर हो गया है. क्योंकि इसके डायरेक्टर मोहित निरोगे सीबीआई की हिरासत में है. खरगोन (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के लिए रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। इनमें सीबीआई के ही डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। अब मामले में 4 सीबीआई अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या कुल 23 हो गई है। वहीं, सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया। वही खरगोन से मोहित निरोगे डायरेक्टर खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस खरगोन पर रिश्वत देकर कॉलेज की मान्यता हासिल करने का आरोप है। बता दे कि यह सरकारी संविदा कर्मी भी है.तो वहीं खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के एक डायरेक्टर भाजपा नेता के भांजे है.जिन्हें राजनीतिक रसूख की फिलहाल शय मिली हुई होने से सीबीआई की गिरफ्त से दूर है.लेकिन संभवतः दिल्ली सीबीआई की जांच की आंच में यह भी राजनीतिक तंदूर से निकलकर बाहर आएंगे और संभव है कि सीबीआई की गिरफ्त में भी होंगे....