Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भूमाफिया

300 करोड़ का खेल: DHL इंफ्राफुल इंटरनेशनल के संतोषसिंह और संजीव जायसवाल मस्त, फरियादी त्रस्त, करोड़ों के घोटाले का आरोप

      इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर मेंभूमाफियाओं की ईओडब्ल्यू से शिकायत के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में डल गया है। दरअसल DHL इंफ्राफुल इंटरनेशनल के इंदौर सहित भोपाल सीहोर धार कई जगहों पर बड़े प्रोजेक्ट दिखाकर आम जनता को लालच दिया गया था। लोग इस कंपनी के लालच में इस तरह फंस गए कि उन्हें अब तक उनका भूखंड उन्हें नहीं मिला है। इसके साथ ही जिस भूखंड को उन्होंने बुक करने के बाद 70% तक राशि संतोष कुमार और संजीव जायसवाल की कंपनी में डाली थी, वह कंपनी द्वारा हड़प ली गई। जिसमें लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का अब तक गबन किया जा चुका है। लेकिन राजनीनिक रसूख के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले में इंदौर भोपाल सहित अन्य जगहों पर शिकायतकर्ताओं ने अब तक अपनी शिकायत है दर्ज कराई है। लेकिन नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर पुलिस की जांच को अब तक दोनों रंगा बिल्ला प्रभावित करते हुए आए हैं। इसी के चलते उन पर अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस पूरे मामले में लगातार फरियादी अब भी दर-बदर की ठोकर खाते हुए नजर आ रहे हैं और DHL इंफ्राफुलके डायरेक्टर संतोष सिंह और संजीव ...

बेखौफ भू माफिया: बेशकीमती शासकीय जमीन पर बनाए जा रहे घर, कई मकानों का हो चुका है निर्माण

         देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी बीच देवास जिले के सतवास नगर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बड़ौदामाफी के अंतर्गत पुनर्वास स्थल पर बेशकीमती चरनोई भूमि पर लगातार भू माफिया अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं। जानकारी अनुसार, शासकीय वेयर हाउस के आसपास लगभग 40 से 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैले चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। जबकि यह भूमि शासन द्वारा पशुओं को चराने व शासकीय सामुदायिक भवन के लिए उपलब्ध कराई थी, किंतु अब राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहा भू माफियाओं द्वारा पहले छोटी-छोटी टापरी बनाकर अतिक्रमण किया गया, फिर टापरी का स्वरूप बड़ा किया जाता है। कुछ माह बाद पक्के मकान बनना शुरु हो जाते हैं। ऐसे एक-दो नहीं कई मकानों का निर्माण इस स्थान पर हो चुका है। शासकीय रिकार्ड में वेयर हाउस के आसपास 15.600 हेक्टेयर भूमि है। शासकीय तहसील कार्यालय के शासकीय रिकार्ड पर गौर करें तो ग्राम बड़ौदामाफी के पटवारी हल्का नं. 35 की भूमि सर्वे नं. 18...