300 करोड़ का खेल: DHL इंफ्राफुल इंटरनेशनल के संतोषसिंह और संजीव जायसवाल मस्त, फरियादी त्रस्त, करोड़ों के घोटाले का आरोप
इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर मेंभूमाफियाओं की ईओडब्ल्यू से शिकायत के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में डल गया है। दरअसल DHL इंफ्राफुल इंटरनेशनल के इंदौर सहित भोपाल सीहोर धार कई जगहों पर बड़े प्रोजेक्ट दिखाकर आम जनता को लालच दिया गया था। लोग इस कंपनी के लालच में इस तरह फंस गए कि उन्हें अब तक उनका भूखंड उन्हें नहीं मिला है। इसके साथ ही जिस भूखंड को उन्होंने बुक करने के बाद 70% तक राशि संतोष कुमार और संजीव जायसवाल की कंपनी में डाली थी, वह कंपनी द्वारा हड़प ली गई। जिसमें लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का अब तक गबन किया जा चुका है। लेकिन राजनीनिक रसूख के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले में इंदौर भोपाल सहित अन्य जगहों पर शिकायतकर्ताओं ने अब तक अपनी शिकायत है दर्ज कराई है। लेकिन नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर पुलिस की जांच को अब तक दोनों रंगा बिल्ला प्रभावित करते हुए आए हैं। इसी के चलते उन पर अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस पूरे मामले में लगातार फरियादी अब भी दर-बदर की ठोकर खाते हुए नजर आ रहे हैं और DHL इंफ्राफुलके डायरेक्टर संतोष सिंह और संजीव ...