Skip to main content

Posts

Showing posts with the label निलंबन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से किया था सस्पेंड, हाईकोर्ट ने निलंबन के आदेश पर लगाई रोक

. जिस डॉक्टर के सस्पेंसन पर कोर्ट ने रोक लगाया है वो दो बार इस दौर से गुजर चुका है . डॉक्टर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भरी सभा में मंच से सस्पेंड किया था जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से ही अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर रहे हैं लेकिन उनकी ही सरकार के एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद रोक लगा दी है. मामला छिंदवाड़ा जिले से जुड़ा है. रोचक बात ये है कि छिंदवाड़ा जिले में सीएमएचओ के पद पर पदस्थ डॉक्टर जीसी चौरसिया को मुख्यमंत्री ने एक बार नहीं बल्कि दो बार मंच से सस्पेंड किया लेकिन दोनों बार जीसी चौरसिया ने हाईकोर्ट से स्थगन ले लिया. पहली बार 22 सितंबर को एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत मिली थी कि जिले में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं. इससे नाराज होकर सीएम ने 22 सितंबर को सीएमएचओ जीसी चौरसिया को सस्पेंड कर दिया. डॉक्टर चौरसिया ने सीएम के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी लेकिन...

अमर्यादित आचरण एवं लापरवाही के एक शिक्षक निलंबित, एक अन्य को कारण बताओ सुचना जारी

  देवास (पं रघुनंद न समाधिया) - वासुदेव जोशी, प्रभारी प्राचार्य, हाई स्कूल कन्या बागली जिला देवास को मीटिंग में समीक्षा के दौरान अमर्यादित आचरण के साथ केवल बनियान पहनकर मिटिंग में सम्मिलित होने एवं आपके संकुल के वैक्सीनेशन प्रगति के सम्बंध में जानकारी चाही गई तो 12 से 14 आयु समूह के छात्रो के वैक्सीनेशन के सम्बंध में जानकारी न देने थी तथा इसके साथ ही विमर्श पोर्टल तथा शिक्षिको के डाटाबैस अद्यतन का कार्य अपूर्ण होने से यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरित होकर अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही पायी गयी.  उपरोक्त कृत्य के लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एव अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड बागली रहेगा तथा इस अवधि मे निलंबन भत्ते की पात्रता होगी। इसके साथ ही धीरेन्द पाल सिंह चौहान, उच्च माध्यमिक शिक्षक उमावि रातातलाई जिला देवास को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है.  दिनांक 01 अप्रैल 2022 को सायं 5 बजे से आयोजित गुगल मीट में केव...