Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जल संसाधन विभाग

जल संसाधन विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति पर लगाई रोक

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग ने अनुकंपा नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। प्रमुख अभियंता मदन सिंह डाबर ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि विभाग में सहायक वर्ग-तीन, भृत्य एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के पदों को शासन द्वारा सांख्येत्तर (ऐसे पद जो आगे जाकर समाप्त कर दिए जाएंगे) घोषित किया है जिससे मंडल कार्यालय, संभागीय कार्यालय में इन पदों की रिक्तता होगी, लेकिन विभागीय संरचनाओं में अधिक संख्या में कार्यरत कर्मचारियों से पद भरे हुए हैं। प्रमुख अभियंता डाबर ने निर्देश जारी कर कहा है कि जिला कलेक्टरों द्वारा रिक्त पदों की जानकारी मांगी जा रही है। प्रदेश स्तर पर अधिक संख्या में कर्मचारियों के कार्यरत होने के कारण संबंधित जिला कलेक्टरों को रिक्त पदों की जानकारी न भेजी जाए। इस निर्देश के साथ, आठ साल पहले 11 जून 2014 में तत्कालीन प्रमुख अभियंता एमजी चौबे द्वारा जारी सर्कुलर की भी जानकारी दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश स्तर पर आधिक्य में कर्मचारी कार्यरत होने के कारण जिला कलेक्टरों को पद रिक्त होने की जानकारी न भेजी जाए। हरदा कलेक्टर न...