Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सीएम राइज स्कूल

मध्‍य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 16 मार्च से

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्‍य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में 16 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ)ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। मध्‍य प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि छठवीं एवं नौवीं में कैंपस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद ही रिक्त स्थानों का आकलन एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के बच्चों को उसी विद्यालय में सीधे प्रवेश(लाटरी सिस्टम से न दिए जाकर सीधे प्रवेश) दिए जाने का प्रविधान किया गया है। 16 मार्च से विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी-1/ पहली में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।स्कूलों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च के बीच होगी। 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। छह अप्रैल तक फार्म भरवाना, अभिलेख प्राप्त कराना एवं शुल्क लागू हो, तो उसे प्राप्त किया जाएगा।

सीएम राइज स्कूलों में नर्सरी में नहीं मिलेगा बच्चों को प्रवेश, आवेदन प्रक्रिया शुरू

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरू किए जा रहे सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन 15 फरवरी तक होंगे। जिन स्कूलों में उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन आएंगे, वहां 16 फरवरी को लाटरी निकालकर प्रवेश दिया जाएगा। यह लाटरी दोपहर दो बजे अभिभावकों के सामने निकाली जाएगी। प्रवेश और प्रतीक्षा सूची स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। इन स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश नहीं होंगे, बल्कि केजी-1 (उदय) में चार वर्ष और केजी-2 (अरुण) में पांच वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश के 275 स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। सत्र 2023-24 में इन स्कूलों में प्रवेश के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की ओर से प्रवेश नीति जारी कर दी गई है। प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कि बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं देना है। प्रत्येक स्कूल को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है...