Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नशे पर अंकुश

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 गंजा तस्कर, 80 किलो 400 ग्राम गांजा एंव तीन मोटर साईकिल की जप्त

           खातेगांव (निप्र) - अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संपत उपाध्याय के द्वारा समय समय पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद श्री आकाश भूरिया एवं एसडीओपी महोदय कन्नौद श्रीमति ज्योती उमठ बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व मे गांजा तस्करी मे लिप्त 3 आरोपीयो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। दिनांक 17.02.24 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की हरदा तरफ से तीन मोटर साईकले जिनमे पीछे कंबल बंधे हुए है जिस पर तीन अलग-अलग व्यक्ति है जो उक्त कंबलो के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। कि प्राप्त मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से खातेगांव पुलिस टीम द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर कन्नौद रोड़ खातेगांव से घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई तीनो मोटर साईकल के चालको को पकड़ा जिन्होने अपने नाम 1. राजेश पिता प्रेमसिंह बजारा जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलियाव्यास थाना केंट जिला नीमच 2. अनिल पिता जगदीश बंजारा जाति बंजार...