Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दबंगई

सरकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने पहुंचे SDM पर ताना हंसिया, महिला ने घूंसे मारे

ग्वालियर (ब्यूरो) - जिले के भितरवार के पनिहार थाना क्षेत्र के धिरोली गांव का है। आरोप है कि गांव के नरेश यादव के परिवार ने सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जा कर रखा है। गांव के लोग जब हैंडपंप पर पानी भरने जाते तो नरेश के परिवार वाले उन्हें पानी नहीं भरने देते। जिसके बाद ग्रामीणों ने की शिकायत पर भितरवार के एसडीएम मौके पर पहुंचे थे।  एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी परिवार की एक महिला ने हंसिया दिखाते हुए उन्हें धमकाया। विवाद बढ़ने पर एसडीएम ने एक युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इससे गुस्साई युवक की मां ने एसडीएम को घूंसे मारे। शनिवार की इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। नरेश यादव को जब पता चला कि अधिकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने आए हैं, तो वह मौके पर पहुंच गया। नरेश ने एसडीएम अश्वनी को गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम और नरेश के बीच झूमाझटकी भी हुई। यह देखकर नरेश यादव की पत्नी और मां ने अपना आपा खो दिया। उसको बचाने के लिए मां ने अश्वनी रावत को घूंसा मार दिया। इस पर एसडीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी महिला को दो तमाचे जड़ दिए। उन्होंने वहां म...

भाजपा नेता ने की तहसीलदार कौ जिंदा जलाने की कोशिश, टीम ने थाने जाकर जान बचायी

पचोर कस्बे के शिवालय रोड पर नई सड़क बनायी जा रही है. प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है. भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत ने अपने घर के बाहर सरकारी जमीन पर र पेड़ पौधे लगा रखे थे. जैसे ही टीम ने उसका अतिक्रमण हटाना शुरू किया उसने टीम पर पेट्रोल झिड़क दिया. वो आग लगा पाता उससे पहले ही सरकारी अमले ने थाने में शरण लेकर अपनी जान बचायी. राजगढ़ (निप्र) - राजगढ़ में बीजेपी के एक नेता ने तहसीलदार और उनकी टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. ये टीम पचोर कस्बे में अतिक्रमण हटाने गई थी. उस प्रशासनिक  टीम पर भाजपा नेता ने पेट्रोल छिड़का दिया. भाजपा नेता माचिस लगा पाता उससे पहले ही पेट्रोल में भीगे सरकारी अमले ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी और थाने में शरण ली.  अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ BJP नेता की गुंडाई ये घटना पचोर कस्बे के शिवालय रोड की है. यहां नई सड़क बनायी जा रही है. इस लिए प्रशासन रास्ते में आने वाले सारे अतिक्रमण हटा रहा है. भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत का घर इसी रास्ते पर है. राजपूत ने अपने घर के बाहर सरकारी जमीन पर तार लगाकर पेड़ पौधे लगा रखे थे. सोमवार की दोपहर तीन बजे के ...