Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मतदाता जागरूकता

महिला बाल विकास विभाग बड़वाह द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न

  बड़वाह (ऋतेश दुबे) - आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिनांक 13 मई को खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खरगोन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत  महिला एंव बाल विकास विभाग बडवाह, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत विभाग एवम नगर पालिका द्वारा बुधवार को विशाल मतदाता जागरूक अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मंडी परिसर में विशाल मानव श्रंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अनिल जैन ने  आम नागरिको को बिना किसी लालच के निष्पक्ष एंव निडर भाव से मतदान करने का शिक्षाप्रद संदेश भी  दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित निर्वाचन कार्य के जिला प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया द्वारा उपस्थित शासकीय अधिकारी कर्मचारीयो एंव नागरिको को संबोधित कर निष्पक्ष एंव निडर होकर योग्य उम्मीद्वार के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एव अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई गई।  ...

मतदाता जागरण हेतु शिक्षा विभाग ने निकाली रैली

बड़वाह (निप्र) - स्वीप प्लान के तहत निर्वाचन आयोग के आदेश निर्देश अनुसार आगामी लोक सभा उपनिर्वाचन हेतु मतदाताओ को जागरूक करने हेतु विकासखंड बड़वाह में रैली का आयोजन किया गया रैली स्थानीय स्थानीय शिक्षको व बीईओ/बीआरसी कार्यालय के स्टाफ द्वारा बीआरसी कार्यालय से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए तहसील कार्यालय तक समस्त प्राथमिक,माध्यमिक, हायर सेकंडरी स्कूल शिक्षकों के सहयोग से आयोजित की गई रैली में बी ई ओ श्री सुदामा सोलंकी बी आर सी श्री दशरथ पवार बीएसी अजय पाल,राजेश खोड़े,सुनील भालेकर,विजय चौहान सुनीता प्रजापत जनशिक्षक भुवनेश पाराशर,श्याम चौधरी ,रघुनाथ धारेकर, जगदीश कनाडे ,विजयवर्गीय जी, नरेन्द्र बनसोडे,मोहन बिर्ला,रवि वर्मा व समस्त शिक्षक उपस्थित थे  तहसील कार्यालय में रेली का समापन कर बी ई ओ श्री सोलंकी द्वारा सभी को संदेश दिया की निर्वाचन होने तक अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करते रहे अंत में बीआरसी दशरथ पंवार द्वारा बताया गया की आज शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रेली का आयोजन किया गया और सपथ दिलाई गई।

मतदाता जागरूकता हेतु नगर पालिका कर्मचारियों ने किया सामूहिक श्रमदान, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बनाई रंगोली

बड़वाह (निप्र) - नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी खरगोन द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में 2 अक्टूबर 2021 को सामूहिक श्रमदान का कार्यक्रम बस स्टेशन परिसर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया परिसर में अधिकारी कर्मचारियों की सहायता से बस स्टेशन परिसर एवं आसपास झाड़ू  लगवाई गई। तथा घास कटवाई जाकर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किए जाने हेतु नारे  लगाए गए जिसमें वोट के प्रति जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सुझाव दिया गया कि हम भारत के संविधान है मतदान की शपथ लेते हैं हम हमेशा अपना मत का प्रयोग करेंगे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत मत की है इसीलिए हमेशा अपने मत का उपयोग करेंगे हमारा वोट केवल हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है हम अधिकारों के प्रति तो सहज रहते हैं लेकिन कर्तव्य के प्रति नहीं इसलिए जरूरी है। कर्तव्य को निभाते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग ले वोट नागरिक का सबसे बड़ा हथियार है मतदान करते समय वरिष्ठ मतदाताओं एवं निशक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सम...