Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सनावद

150 किसानों से पांच करोड़ रुपये का चना खरीदकर व्यापारी फरार

मंडी में हंगामा, पुलिस थाने में श‍िकायत सनावद (निप्र) - कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसानों के साथ एक व्यापारी ने धोखाधड़ी की है। 150 से ज्यादा किसानों का पांच करोड़ का चना खरीदा और फरार हो गया। किसान पंद्रह दिन से मंडी और थाने के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने गुरुवार को मंडी में हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस थाने और मंडी सचिव को शिकायत की है। किसानों का कहना है कि यहां के व्यापारी किसानों की उपज की राशि दिए बगैर भाग रहे हैं। किसान चेतन शिवनारायण, रामसिंग गजराजसिंग, हरिकरण बाबूलाल ने बताया कि 150 से ज्यादा किसानों से व्यापारी अनिल माली ने उपज खरीदी और फरार हो गया। किसान पंद्रह दिन से इंतजार कर रहे हैं। व्यापारी राशि लेकर फरार हो गया है। किसानों का कहना है कि हम लुट गए हैं। यदि उपज की राशि नहीं मिली तो कर्जा कैसे चुकाएंगे। किसानों ने कहा कि मंडी सचिव व्यापारी की राशि और अन्य संपत्ति कुर्क करवाएं। मामले में मंडी सचिव ने थाने में शिकायत की है। इसमें व्यापारी की संपत्ति की जांच और कुर्क करने की मांग की है। यहां कुछ माह पहले भी व्यापारी भाग चुके हैं। किसानों से उपज खरीद लेते हैं। इसके बा...

इक्छु रस से आहार करा कर मनाई गयी अक्षय तृतीया

सनावद (निप्र) - जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म चैत्र कृष्ण नौवीं के दिन सूर्योदय के समय हुआ। उन्हें ऋषभनाथ भी कहा जाता है। उन्हें जन्म से ही सम्पूर्ण शास्त्रों का ज्ञान था। वे समस्त कलाओं के ज्ञाता और सरस्वती के स्वामी थे। सन्मति जैन काका ने बताया की अक्षय तृतीया के पावन अवशर पर प्रातः दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, आदिनाथ छोटा मंदिर,णमोकार धाम मंदिर एवम पोदनपुरम में सभी धर्मावलंबियों के द्वारा पंचामृत व जलाभिषेक किया गया ततपश्चात सामूहिक पूजन किया गया।इसी अवसर  पर सुपार्श्वनाथ मंदिर जी मे सामूहिक रूप से भगवान आदिनाथ मंडल विधान संगीता बाकलीवाल,मंजुला भूच, रेखा जैन, रानी भुच चेतना गोधा,सोनाली पाटोदी, कमलेश भूच, राकेश जैन नरेश पाटनी सहित सभी समाजनों के द्वारा कराया गया।तथा पोदनपुरम में तीर्थंकर आदिनाथ को पड़गाहन कर सर्वप्रथम इक्छु रस से आहार वारिश जैन, वैभव सराफ , राजा जैन, अभिजीत जैन, संजय जैन, स्वाति जैन,मीना जैन, अंशुमा जैन, रेणु जैन के द्वारा आहार दान देकर पुण्य अर्जित किया।रात्री में भक्ति व पंडित अचिन्त्य जैन के द्वारा प्रवचन किये गये। जैसे की सभी को ज्ञात है की वैशाख...

दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में सिद्ध चक्र मंडल विधान किया गया

सनावद (निप्र) - फाल्गुन माह की अष्टानिका की पूर्णिमा पर श्री पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में बड़े भक्ति भाव एवम हर्सोलास से सिद्ध चक्र मंडल विधान मनाया गया सन्मति काका ने बताया की इस अवसर पर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक सामूहिक पूजन कर सभी समाजजनों के द्वारा रजतमय माड़ने पर आचार्य श्री 108 विप्रणत सागर जी द्वारा रचित सिद्धचक्र मंडल विधान के 120 अर्घ्य समर्पित किए गए । अचिंत्य भईया बताया  की सिद्धचक्र महामंडल विधान के आयोजन में सिद्धों की आराधना करने व सिद्ध भगवान के गुण अनुभाव का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। सिद्ध भगवान तीनों कर्म मलों से रहित हो गए हैं। देह से रहित अनंत काल तक आनंद में विराजते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में मन से, वचन से,काय से, गलत काम करना, कराना एवं करने वाले की अनुमोदना करना, क्रोध के कारण, मान के कारण, माया के कारण, लोभ के कारण, किसी गलत कार्य को करने का विचार करना, गलत कार्य करने के साधन जुटाना एवं कार्य को प्रारंभ करना इस प्रकार से कुल 108 प्रकार के पापों का आश्रव करते रहते हैं। इसी कड़ी में रात्री में मंदिर जी सामूहिक भक्ति आरती भी की गई। इस अवशर पर ...

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार,

1 लाख रु. लेकर शादी की, 8वें दिन भागी, बहन-जीजा और मामा अरेस्ट सनावद (निप्र) - खरगोन पुलिस ने बुधवार को एक लुटेरी दूल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दलालों ने शहडोल की एक युवती को जावरा की बताकर सनावद के युवक से शादी करा दी। इसके एवज में दूल्हे युवक से 1 लाख रुपए की रकम भी ली। दूल्हन 6-7 दिन रही और भाग गई। चंद दिनों के पति बने युवक ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने जांच की तो रैकेट का खुलासा हुआ। जो कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपए ऐंठते है। पुलिस ने दूल्हन के कथित मामा, बहन और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।              मामला, पुुलिस थाना सनावद क्षेत्र के गांव आली खुर्द का है। टीआई एम.आर.रोमड़े ने बताया कि, 11 जनवरी को फरियादी यशवंत पिता देवराम कनाडे (35) ने शिकायत की थी कि, उसकी पत्नी ज्योती घर से बिना बताए चली गई है। शादी को अभी 7-8 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया और गुम इंसान की तलाश की तो पता चला कि ज्योती, रतलाम के जावरा की है, पंकज के साथ 6-7 माह पहले ही शादी हुई है। जबकि ज्योती...

वृद्ध महिला को दबंगों ने रस्सी से बांधकर पीटा, मकान को बेचने के लिए कर रहे थे प्रताड़‍ित

 सनावद/खरगोन (निप्र) - थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी शिकायत थाने में करना चाही लेकिन पुलिस ने एफआइआर लिखने की बजाय अदम चेट काटकर खानापूर्ति कर ली। थाने से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से महिला स्वजन के साथ एसपी कार्यलय पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में शुक्रवार दोपहर सुमनबाई पति दयाराम उम्र 60 साल को पड़ोसी गणेश यादव उसकी पत्नी मालती और मां संतोष ने सुमन बाई को जाति सूचक शब्दों से गाली गलौच की। विवाद बढ़ने पर घर में घुसकर मारपीट की। महिला को जानवरों की तरह घसीट कर बाहर लाते हुए लात घूंसे मारे और तीनों ने मिलकर सुमन बाई को रस्सी से बांध दिया। मोहल्ले के लोगों से कहा कि किसी ने इसे खोला तो वह भी मारा जाएगा। शाम 4 बजे डायल 100 के सिपाही ने रस्सी खोली सुमन बाई का बेटा विजय इंदौर में रहता है। किसी ने उसे मोबाइल पर सूचना दी। उसने डायल 100 को सूचना दी। शाम चार बजे डायल 100 के सिपाही ने महिला की रस्सी खोली। रिश्तेदारों ने सुमबाई को पानी पिलाया। इसके ब...

युवाओ को लेनी होगी जिम्मेदारी, मोदीजी के नेतृत्व में भारत का विदेशों में मान-सम्मान बढ़ा - सांसद श्री पाटिल

  सनावद (निप्र) -  पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए आगे आना होगा। विद्यार्थी नवरोपित पौधों की सुरक्षा और पोषण की जिम्मेदारी लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शनिवार को शासकीय महाविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ये विचार व्यक्त किए। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत का विदेशों में मान-सम्मान बढ़ा है। विधायक  सचिन बिरला ने   कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मोदीजी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया। मोदीजी की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान एक आंदोलन का रुप धारण कर चुका है।  समारोह का आयोजन भरतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष यश गोधा ने बताया कि मोदीजी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय परिसर में अतिथियों व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।  समारोह को भाजपा के ...

सनावद में एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का मप्र शासन के दो मंत्रियों ने किया भूमिपूजन

सनावद - (सन्मति जैन) -  प्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल और उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सनावद में 6.779 हेक्टेयर में बनने वाले एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि खरगोन जिले के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। जैसा कि शासन ने पिछले 75 दिनों में किया है। शासन ने अभी हाल ही में बड़वाह के काटकूट क्षेत्र में 80 गांवो की उद्धवहन सिंचाई योजना स्वीकृत की है। इस सिंचाई योजना से 12 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य है। शासन ने इस योजना के लिए 2863 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए टेंडर जारी कर दिए है। शीघ्र ही इसका भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। साथ ही भारत शासन और मप्र शासन द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है। शासन ने हाथ में लौटा ले जाने की प्रथा को दूर करने के लिए शौचालय बनाये है। इस कार्य में हम शत प्रतिशत सफल हुए है। वहीं गरीबों के मकानों का निर्माण कार्य एक अन्य उपलब्धि है। अब शासन गांव के लोगांे को भी उद्योग औए व्यवसाय की दिशा में ले जाने की दिशा में बढ़ रहे है।        ...

जागरुक उपभोक्ता का शोषण नहीं हो सकता - न्यायाधीश दिनेश शर्मा

सनावद (निप्र) -  राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर, नगरपालिका के सभागार में  श्री दिनेश जी शर्मा अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा उपभोक्ता हितों के संरक्षण हेतु उपभोक्ता फोरम की उपयोगिता पर जानकारी दी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सुशील गहलोत द्वारा उपभोताओ को अपने अधिकारों के लिए सजग रहने सम्बन्धी अधिकार बताए,  नगर पालिका सीएमओ बलराम भूरेजी ने उपभोताओ के अधिकारों के सम्बंध में जानकारी दी, पैरालीगल वालिंटियर रघुनाथ सावल्दे ने कार्यक्रम का संचालन किया,पेरालीगल वोलेंटियर रविंद्र अम्बिया ने आभार माना, नगर पालिका व न्यायालय स्टाप से संतोष जी खन्ना एवं जितेंद्र जी सेन उपस्थित थे।

भक्तों ने भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान रचाया, कल चढ़ेगा निर्वाण लाड़ू

सनावद (निप्र) - भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान धन्य त्रयोदशी व चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जिनालय (बड़े मंदिरजी) में बुधवार 3 नवंबर 2021 को रचाया गया। सन्मति काका ने बताया की  जिसके अंतर्गत प्रातः 7:00 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा,नित्य पूजन पश्चात जैन जगत की गणनी प्रमुख आर्यिका 105 ज्ञानमति माता जी की प्रमुख शिष्या 105 चंदना मति माताजी द्वारा रचित भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान किया गया जिसमें ज्योतिबाला पवन धनोते,संगम महेंद्र मुंसी,पुष्पा सुनील पावणा,अंजू पाटनी, किरण लश्करे, मंजुला भुच,सुनीता जैन,राजकुमारी बाई,व सुनीता लश्करे,रेखा जैन के द्वारा 108 अर्घ्य समर्पित कर पूजन किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र मुंसी, शुबोध बाई,हेमा जैन,अस्विनी चौधरी, मीना जटाले उपस्थित थी। भगवान महावीर स्वामी का 2547 वां निर्वाण महोत्सव 4 नवम्बर गुरुवार प्रभात बेला में चढ़ेगा निर्माण लाड़ू जैन धर्म के अंतिम शासन नायक 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का2547 वा निर्वाण महोत्सव 4 नवम्बर बुधवार कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जायेगा  सन्मति काका ने बताया की इसी क्रम में स...

5 रुपए का जाम का झगड़ा पचास हजार का खर्चा और 5 साल कोर्ट के चक्कर पर विवाद से बचें - न्यायाधीश श्री दिनेश वर्मा

सनावद (निप्र) -  तहसील विधिक सेवा समिति सनावद के माध्यम से ढकलगांव में लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश श्री दिनेश शर्मा द्वारा गांव के बुद्धिजीवी आम नागरिकों के बीच विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन का उद्देश्य प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि बहुत बार ऐसा हो जाया करता है कि आप के बगीचे के ₹5 के आम तोड़ लेने के विवाद में आपस का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि आप कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाते हैं और जब अपना बहुत सारा पैसा समय और मानसिक संत्रास खर्च कर देते हैं तब आपको यह लगता है की छोटी सी बात को लेकर इतने बड़े विवाद की आवश्यकता नहीं थी बस यही तहसील विधिक सेवा समिति का उद्देश्य है कि आप अपने छोटे बड़े झगड़ों को आपस में ही सुलझा लें, समय रहते सुलझा लें जिससे वैमनस्य भी ना बढ़े और आप अपराध मुक्त समाज को बना सकें। न्यायाधीश श्री सुशील गहलोत द्वारा उपस्थित आम जनता को न्यायालय से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता की वह सब जानकारियां दी जिनकी उपस्थित आम जनता को आवश्यकता थी। विधिक सहायता के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता एहसान एहमद हिलाल द्वारा अधिवक्ताओं को विधिक सहायता के माध्यम से न्यायालय में किस त...

किसानों ने फिर भरी हुंकार, पांच दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव की चेतावनी

सनावद (सन्मति जैन) - रविवार राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले बस स्टैंड पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता इंदर बिर्ला ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों को कठपुतली समझती है। किसानों की मांगें उपर तक नहीं भेजी जाती। आवेदन और ज्ञापन लेकर यहीं रख लेते हैं। उन्होंने शासन को आगाह किया कि यदि इस बार किसानों को उनकी फसल का मुआवजा नहीं मिलता है तो किसान आंदोलन पर विवश होंगे। यदि पांच दिनों में मांगें पूरी नहीं हुई तो एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा और नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे। उदित नांदिया व आशीष चौधरी ने कहा कि यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो संपूर्ण निमाड़ के किसान मतदान का बहिष्कार करेंगे। विजय चौधरी ने कहा कि वर्ष 2018 में शासन ने फसल खराब होने के एवज में मुआवजा राशि घोषित की थी। मुआवजे की मात्र 25 फीसद राशि किसानों को मिली थी। शेष राशि अभी तक नहीं मिली है। इस वर्ष सोयाबीन, मिर्च व कपास की फसल खराब हो गई है। फसल नुकसानी का जल्दी से जल्दी सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।

भारी बारिश के बावजूद निकला संत रविदास शाखा का पथ संचलन

सनावद (सन्मति जैन) - कोरोना की वजह से है प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार नगर में शाखा सह पथ संचलन निकले इसी कड़ी में आज संत रविदास शाखा के स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए संचलन में भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे जिसमें माननीय जिला संघचालक राजेंद्र साद,खंड संघचालक कल्याण सिंह तवर,नगर कार्यवाह शुभम पाटीदार,संदीप तुलाया व अन्य  स्वयंसेवक उपस्थित थे| नगर दो की बस्ती के प्रमुख मार्गो से होता हुआ संचालन बावडी मंदिर प्रांगण में समापन हुआ जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ,माता बहनों ने रंगोलियां बनाई।

भ्रष्टाचारि हुए बेनकाब, लोकायुक्त एवं इओडब्ल्यु ने दो प्रशासनिक अधिकारीयों को रंगे हाथो किया गिरफ्तार

सनावद (निप्र) - एनवीडीए के रिश्वतखोर बाबू पर ईओडब्लू ने शिकंजा कसा है। सनावद में एनवीडीए के अधीक्षण यंत्री कार्यालय मे सर्किल नंबर एक मे स्थापना के बाबू जालिम सिंह भयसारे को 15000 हजार की रिश्वत  लेते हुए रंगे हाथों आर्थिक अपराध अन्वेंशन ब्यूरो इंदौर की टीम ने पकडा। फरियादी भंवरलाल रावल की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने कार्यवाही की है। आरोपी बाबू जीपीएफ की राशि निकलने के लिए लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर फरियादी ने इन्दौर में ईओडब्लू के एसपी को शिकायत की थी। आज इन्दौर से पहुंची टीम ने योजनाबद्ध तरिके से ट्रेप की कार्यवाही की। ईओडब्लू की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। टीआई विनोद सोनी ने मीडिया को बताया 8 दिन पहले फरियादी भंवरलाल रावल ने इन्दौर पहुंचकर एसपी साहब को शिकायत की थी। भृत्य के पद पर कार्यरत फरियादी रावल 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्ति हुए थे। आरोपी बाबू जालिम सिंह भयसारे जीपीएफ की राशि सहित उनकी सेवानिवृत्ति के बाद आवश्यक वेतन भूगतान के लिये परेशान कर रहा था। पुनासा निवासी फरियादी ने परेशान होकर शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपी बाबू को रंगै हाथ 15 हजार ...

छमा वाणी पर्व देता है मधुरता का संदेश

सनावद (सन्मति जैन) - भगवान महावीर ने हमें आत्म कल्याण के लिए दस धर्मों के दस दीपक दिए हैं। प्रतिवर्ष पर्युषण आकर हमारे अंत:करण में दया, क्षमा और मानवता जगाने का कार्य करता है। जैसे हर दीपावली पर घर की साफ-सफाई की जाती है, उसी प्रकार पर्युषण पर्व मन की सफाई करने वाला पर्व है। इसीलिए हमें सबसे पहले क्षमा याचना हमारे मन से करनी चाहिए। जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी, तब तक क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है। अत: जैन धर्म क्षमा भाव ही सिखाता है। हमें भी रोजमर्रा की सारी कटुता, कलुषता को भूल कर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए और एक-दूसरे को माफ करते हुए सभी गिले-शिकवों को दूर कर क्षमा पर्व मनाना चाहिये। सन्मति जैन काका ने बताया की क्षमा वाणी के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार सर्वप्रथम आदिनाथ जिनालय ततपश्चात सुपार्श्वनाथ मंदिर एवम अंत मे पार्श्वनाथ जैन बड़ा मंदिर में परम्परानुसार श्रीजी का अभिषेक किया गया। ततपश्चात् सभी समाजजनों ने एक दूसरे से हाथ जोड़कर क्षमा याचना की एवम अपने आपसी भेदभावों को खत्म किया। इस अवसर  सभी समाजजनों क्षमावाणी पर्व मनाया।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए चोर, 5.50 लाख का सामान भी जप्त

  सनावद (सन्मति जैन) -   शुक्रवार को पुलिस द्वारा विगत 11 दिनों के दरमियान सनावद क्षेत्र में  हुई चोरियों के मामले में खुलासा किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नगर के सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों से चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए आभूषणों और अन्य सामान की कीमत साढ़े लाख रुपये बताई गई है। नवागत थाना प्रभारी वरुण तिवारी अनुसार सनावद में 4 अगस्त प्रयाग पार्क कालोनी में ओमप्रकाश माहेश्वरी एवं 15 अगस्त को पंडित कालोनी निवासी प्रवीण कुमार जैन और सोलंकी कालोनी निवासी श्रीराम पटेल के घरों में रात में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास कालोनियों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उन्हें देखा गया। गठित टीम द्वारा फुटेज में दिखाई दिए संदेही तूफानसिंह पिता जीतसिंह टांक (21 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास एवं हेमंत पिता प्रकाश (18 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास को पकड़कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपितों ने ...

राजेन्द्र महावीर पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

सनावद (सन्मति जैन) - जैन पत्रकार महासंघ रजि.का राष्ट्रीय अधिवेशन व साधारण सभा अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर राजस्थान में संपन्न हुआ । आर्यिका रत्न श्री स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में सनावद नगर के युवा लेखक , पत्रकार एवं  सामाजिक पत्र-पत्रिकाओं के मानद संपादक राजेंद्र जैन महावीर को जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।  महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया  व राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने इस आशय की घोषणा राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर करते हुए श्री जैन  की सेवाओं व चिंतन पूर्ण लेखों को समाज के लिए स्तुत्य बताया व कहा कि आपके द्वारा  सामाजिक जागृति व शैक्षिक विकास के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वे  उल्लेखनीय है। श्री जैन ने युवाओं को धर्म से कैसे जोड़े विषय पर अपना व्याख्यान भी दिया जिसके प्रसारण पारस चैनल पर किया गया। कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। जैन जगत के सबसे बड़े आयोजन श्रवणबेलगोला महा मस्तकाभिषेक में मंच संचालन व  मंगल कलश बुलेटिन का संपादन भी श्री जैन  द्वारा किया गया है...