एक लाख की रिश्वत लेते को रंगे हाथों धराए सुप्रिडेंट इंजीनियर एपीएस जादौन भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की. लोकायुक्त की टीम ने सतपुड़ा भवन के गेट पर एक लाख की रिश्वत लेते सुप्रिडेंट इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत लते हुए पकड़े गए इंजीनियर का नाम एपीएस जादौन बताया जा रहा है.दरअसल, कंपनी की कर्मचारी अस्मिता पाठक ने लोकायुक्त अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया था कि वह दर्श रिन्युअल प्रालि के लिए ऊर्जा सलाहकार के तौर पर का करती है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कंपनी का 25 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग जारी है. इसी काम से संबंधित कंपनी के बकाया बिल की स्वीकृति कराने के बदले बिजली विभाग के इंजीनियर एपीएस जादौन ने 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसमें उसने पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए मांगे थे. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम एक्शन में आई. अस्मिता पाठक सतपुड़ा भवन इंजीनियर के पास एक लाख रुपए की राशि लेकर पहुंची. इंजीनियर ने यह पैसा अपने सरकारी वाहन में रखवाने को कहा और वह अस्मिता पाठक को अपने साथ नीच...