सोनकच्छ ( रायसिंह सेधव) - सोनकच्छ नगर पीपलरावा के स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण राठौर के ज्येष्ठ पुत्र होटल संचालक गजानंद राठौर, राठौर समाज के नगर अध्यक्ष भैरूलाल राठौड़, गणेश राठौड़, कैलाश राठौड़ के बड़े भ्राता प्रमोद कुमार राठौर, धर्मेंद्र राठौर के पिताजी नगर के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार उमाशंकर राठौर का 66 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया। राठौर के निधन की खबर लगते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। श्री राठौर भजन गायक कलाकार के साथ-साथ सेवा भावी मिलन सार एंव जनसेवक के रूप में जाने जाते थे। भजन मंडल को श्री राठौर की हमेशा कमी महसूस होती रहेगी आसपास के भजन मंडल ने गमगीन आंखों से श्री राठौर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से पीपलरावा के प्रसिद्ध चिकित्सा डॉक्टर प्रदीप कुमार व्यास, डॉ राजकुमार धाकड़, पार्षद बाबूलाल शिंदे, पत्रकार सलीम खान, पार्षद शकीरा खा पठान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, पार्षद राहुल राठौर, पार्षद मोनू भावसार, पार्षद राधे बरेठा, दूले सिंह टांडाउरोद, प्रहलाद गिरी, लकुमड़ी पत्रकार रायसिंह सेंधव, पत्रकार...