Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शब्दांजलि

राठौर पंचतत्व में विलीन, संपूर्ण क्षेत्र गमगीन, भजन मंडल हुआ सुना

    सोनकच्छ ( रायसिंह सेधव) - सोनकच्छ नगर पीपलरावा के स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण राठौर के ज्येष्ठ पुत्र होटल संचालक गजानंद राठौर, राठौर समाज के नगर अध्यक्ष भैरूलाल राठौड़, गणेश राठौड़, कैलाश राठौड़ के बड़े भ्राता प्रमोद कुमार राठौर, धर्मेंद्र राठौर के पिताजी नगर के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार उमाशंकर राठौर का 66 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया। राठौर के निधन की खबर लगते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। श्री राठौर भजन गायक कलाकार के साथ-साथ सेवा भावी मिलन सार एंव जनसेवक  के रूप में जाने जाते थे। भजन मंडल को श्री राठौर की हमेशा कमी महसूस होती रहेगी आसपास के भजन मंडल ने गमगीन आंखों से श्री राठौर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से पीपलरावा के प्रसिद्ध चिकित्सा डॉक्टर प्रदीप कुमार व्यास,  डॉ राजकुमार धाकड़, पार्षद बाबूलाल शिंदे, पत्रकार सलीम खान, पार्षद शकीरा खा पठान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, पार्षद राहुल राठौर, पार्षद मोनू भावसार, पार्षद राधे बरेठा, दूले सिंह टांडाउरोद, प्रहलाद गिरी, लकुमड़ी पत्रकार रायसिंह सेंधव, पत्रकार...

वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम सुंदर राठी का देवलोक गमन

कन्नौद/देवास (निप्र) - स्थानीय नगर के पूर्व स्वदेश प्रतिनिधि श्री श्यामसुंदर राठी लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनका देर रात निधन हो गया! कोई 25 वर्ष तक स्वदेश समाचार पत्र इंदौर के संवाददाता के रूप में कन्नौद में अपनी सेवा प्रदान की क्षेत्र के अनेक मुद्दों पर उन्होंने  पत्रकारिता  के दौरान अनेक मुद्दे उठाए निर्भीक निष्पक्ष कलम के कलाकार स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर राठी के निधन पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश डाबी पंडित प्रमोद मेहता कमल गर्ग महेश साहू राजेंद्र श्रीवास कैलाश परिहार आशिक माचिया आदि पत्रकारों   ने श्री राठी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें! स्व  श्री श्याम सुंदर राठी भारतीय जनता पार्टी के कद्दबर नेता के रूप में माने जाते थे! स्वर्गीय श्री राठी संजय तथा संतोष के पिता श्री  जगदीश राठी  पुरुषोत्तम राठी एवं गणेश राठी के बड़े भाई श्री देवेंद्र एवं नितेश राठी के ताऊ जी थे! क्षेत्र के  विधायक श्री आशीष शर्मा सहीत भाजपा ...

अश्रुपूरित समाजजनो ने मौन रैली निकालकर प्रकट की विनियांजलि

  बडवाह (निप्र) - आचार्य विद्यासागर जी के देह त्याग की खबर मिलते ही समूचे जैन समाज में शोक व्याप्त है. बड़ी संख्या में समाजजनो ने डोंगरगढ़ पहुंचकर अपने प्रिय आचार्य को अंतिम विदाई दी. राज्य में आधे दिन का शोक राजकीय शोक घोषित किया गया व सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किये गये. नगर में समाजजनो ने शोक स्वरुप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. मौन रैली के रूप समाजजन तिलक मार्ग स्थित नेमिनाथ जैन मंदिर से, कँवर कालोनी स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर पश्चात पुन: नेमिनाथ जैन मंदिर पहुंचकर विनयांजलि प्रकट की. इस दौरान नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. शाम को सभी मंदिरों में विनयांजलि सभा और भक्तामर आराधना पाठ का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में समाजजनो ने शामिल होकर आचार्य श्री को शब्दांजलि समर्पित की और गुरुदेव के उपदेशों को पुनर्स्मरण किया. निमाड़ क्षेत्र से गुरुदेव का गहरा नाता रहा है आचार्य श्री से दीक्षा प्राप्त शिष्यों में सनावद बडवाह क्षेत्र के नाम भी शामिल रहे है. आचार्य वर के स्मृतियों को स्मरण करते हुए कई समाजजनो के नेत्र सजल हुए.  

विदा हुए आचार्यरत्न श्री विद्यासागर जी महाराज, समाजजनो ने मौन विनयांजलि प्रकट की

  अध्यात्म के सरोवर संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के समाधि  मरण पर जैन समाज ने मोन रैली निकाल कर विनियांजली प्रकट की सनावद (निप्र) – जैन समाज के सर्वोच्च संत शिरोमणी आचार्य श्री १०८विद्या सागर जी महाराज के समाधी मरण पर सकल जैन समाज आज स्तब्ध है। सन्मति जैन बताया की जैसे सभी ज्ञात हे की जैन समाज के लिए विद्या सागर जी महाराज का समाधी मरण का समाचार बहुत ही विचलित करने वाला था प्रातः 2.30 बजे यह समाचार पा कर आज सनावद जैन समाज बहुत ही स्तब्ध हो गया है । इसी कड़ी में आज सकल जैन समाज सनावद ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख दोपहर में मौन रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बड़ा जैन मंदिर स्थित वर्तमान देशना संत निलय में विनियांजली सभा के रूप में संपन्न हुई जहां आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश जी त्रिपाठी सुनील जैन डीपीएस मुकेश जैन पेप्सी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात विनियांजलि सभा में सर्वप्रथम सुनील जैन डीपीएस ने अपने आचार्य श्री के प्रति उदार प्रकट किया तत्पश्चात संगीता पटौदी ,थाना प्रभारी त्रिपाठी ज...

डोंगरगढ़ में आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, देर रात किया किया शरीर का त्याग

     डोंगरगढ़/छत्तीसगढ़ (चक्र डेस्क) -   विश्व प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने शनिवार देर रात समाधि ले ली. करीब 6 महीने पहले वे छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. यहां  डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में रुके हुए थे. लंबे समय से उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक नहीं था. 3 दिन पहले ही आचार्य विद्यासागर ने आचार्य पद अपने शिष्‍य निर्यापक मुनि समयसागर को सौंप दिया था और सल्लेखना की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जैन समाज के वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज ने 3 दिन पहले विधि-विधान से समाधि प्रक्रिया यानी सल्लेखना शुरू कर दी थी. इसके तहत उन्‍होंने अन्‍न-जल का पूर्ण त्‍याग कर दिया था. इसके बाद शनिवार देर रात करीब 2:35 बजे पर आचार्य ने देह त्‍याग दिया. समाधि के समय उनके पास पूज्य मुनिश्री योगसागर जी महाराज, श्री समतासागर जी महाराज, श्री प्रसादसागर जी महाराज संघ सहित उपस्थित थे। देश भर के जैन समाज और आचार्यश्री के भक्तों ने उनके सम्मान में आज एक दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है। सूचना मिलते ही आचार्यश्री के हजारों शिष्य डोंगरगढ़ के लिए ...