ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एमबीए और बी टेक पास दो ऐसे भाइयों को पकड़ा है, जिन्होंने देशभर में लॉटरी के नाम पर ठगी का जाल फैला रखा था. बिहार के छपरा निवासी दोनों भाई हरियाणा के फरीदाबाद में कॉल सेंटर की आड़ में लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे. दोनों लड़कियों के जरिये ग्राहकों को फोन लगवाते और लॉटरी में कार, बाइक, फ्रिज, AC खुलने का झांसा देते थे. फिर उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क, कस्टम ड्यूटी के नाम पर वसूली करते थे. रुपये आ जाने के बाद सिम बंद कर देते थे. ठगी के इस तरीके से दोनों करोड़पति हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 9 लेपटॉप, 25 मोबाइल, 40 सिम सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं. जालसाज भाईयों की जोड़ी ने ग्वालियर की महिला को लॉटरी में 10 लाख रुपये की कार खुलने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए थे. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अब इस गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है. आरोपियों ने चार साल में करीब 15 हजार लोगों को ठगा है. ग्वालियर में ठगी करने के बाद रडार पर आई गैंग साल 2019 मे ग्वालियर की महिला जाफरीन नाज ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर...