Skip to main content

Posts

Showing posts with the label निर्वाचन आयोग

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू, नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आज से मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान चलेगा। इस माह में मतदाता सूची में नाम जोड़ें और हटाए जाएंगे। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक, बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। शनिवार और रविवार को विशेष शिविर लगेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधियां 2 अगस्त से शुरू हो रही है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत 2 अगस्त को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी। उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही 2 अगस्त को मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी बीएलओ और मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में छह से अधिक मतदाता होने...

अगस्त में मतदात सूचि के फ़ाइनल रिविजन से पहले हुए ताबड़तोड़ तबादले, 3 सालो से जमे अफसर हुए स्थानान्तरित

भोपाल (ब्यूरो) -  निर्वाचन आयोग के फरमान के बाद प्रतीक्षारत   मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन सभी का ट्रांसफर किया जाना अनिवार्य था। इसी तरह  सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में कुल 42 अधिकारियों के नाम है। उल्लेखनीय है की निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव बैंस से 31 जुलाई तक 3 साल से जमे अफसरों के स्थानातरण कर उनकी सूचि मांगी थी। इसके बाद ताबड़तोड़ सूचिया जारी हुई। बता दें की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत अगस्त में वोटर लिस्ट का फाइनल रिविजन होना है।   मध्य प्रदेश आईएएस स्थानांतरण सूची  श्री गोपाल कृष्ण तिवारी अपर आयुक्त आदिवासी विकास तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम से अपर सचिव जल संसाधन विभाग।  श्री अजय श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह से अपर...

आदर्श आचार संहिता लागू, नामांकन के लिए सिर्फ 2 लोग और 2 गाड़ी की इजाजत

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधान सभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए संबंधित इलाकों में आचार संहिता लागू हो गयी है. कोरोना महामारी के कारण बदले माहौल में चुनाव की गाइड लाइन भी बदल गयी हैं. अब सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उप चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रदेश के चुनाव वाले इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर ने प्रदेश के 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. अब सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ को चुनाव आचार संहिता के साथ साथ कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन करना होगा. नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. नामांकन दाखिल करने में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश नामांकन दाखिल करते वक्त दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. नामांकन दाखिल करने जाने में 2 गाड़ियों को ही मिलेगी अनुमति. उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी सुविधा भी रहेगी. डोर टू डोर प...