Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अनाचार

आदिवासी युवक को बीच बाजार पीटा, पत्नी के साथ भी की अभद्रता, वीडियो वायरल

  बड़वानी (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। बड़वानी जिले में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां युवक को बीच बाजार में पीटा गया। इतना ही नहीं बीच बचाव में आई पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। बड़वानी शहर के बस स्टैंड पर रितेश वर्मा की पान की दुकान है। उसका आदिवासी दंपती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के साथी ने दंपती के साथ गाली-गलौज की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित पक्ष को शिकायत करने के लिए बुधवार को थाने बुलवाया गया है। जयस ने इस घटना की निंदा की है। जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री और कमिश्नर को टैग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

स्कूली छात्राओं के पीठ पीछे अश्लील इशारे, 4 पर केस दर्ज

 निवाड़ी में दारू पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, कॉपी किताबों के बीच छुपाई बोतल हरदा/निवाड़ी (ब्यूरो) -   हरदा जिले में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर निवाड़ी में जिले में हेडमास्टर दारू पीकर स्कूल पहुंचे। इतना ही नहीं कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पूर्व वायरल हुए हेडमास्टर के आपत्तिजनक वीडियो के बाद पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारन कन्या शाला का एक और वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में है और कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक और हेडमास्टर खुद को षड्यंत्र का शिकार बताते हुए गांव के ही राघवेंद्र यादव पर समूह और अतिथि शिक्षक के लिए बनाए गए दबाव की बात कर रहा है। तो वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्व में शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल वह इस मामले की जांच करा रहे है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अश्लील इशारे हरदा...