Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ओंकारेश्वर

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में टला बड़ा हादसा: होटल में गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग, मची अफरा-तफरी

    ओंकारेश्वर (निप्र) - तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां शिवम होटल में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पाया गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार मामला ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र का है। जहां उस समय लोगों की सांसे फूल गई, जब गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगी। इस दौरान होटल स्टाफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अगर इस दौरान टंकी में ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से यह आग लगी होगी। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि होटल के अंदर किचन में रखे गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद होटल स्टाफ का सदस्य पानी और बोरी से आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा...

एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलरपावर प्लांट परियोजना लाइन का ट्रायल सफल, हफ्तेभर में मिलने लगेगी बिजली

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में स्थित ओंकारेश्वर डैम के बैकवॉटर में एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पैनल परियोजना आकार ले रही है। यहां पानी पर तैरते सोलर पावर प्लांट की बिजली लाइन ट्रायल गुरुवार को पूरा हो गया। इसके बाद यहां स्थित 100 मेगावॉट क्षमता का पहला पानी पर तैरता ट्रांसफॉर्मर चार्ज होने के बाद ठीक से काम भी करने लगा है। सफल ट्रायल के बाद इससे केलवाखुर्द ग्राम के पास बैकवॉटर में स्थित एम्प कंपनी के पावर प्लांट तक सफलता पूर्वक बिजली सप्लाई पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अब एम्प कंपनी के प्लांट में अन्य उपकरणों की टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने की प्रोसेस की जा रही है, जिसके बाद पहले चरण में संभवतः अगले दो से तीन दिनों में यहां से करीब 50 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि यहां से खंडवा जिले के छैगांव माखन ग्रिड तक बिजली पहुंचाई जाना है। जहां से एमपीपीएमसीएल के माध्यम से प्रदेश के जिन स्थानों पर जरूरत होगी वहां इस प्लांट से बनने वाली बिजली की सप्लाई की जाएगी।  तीसरा ट्रांसफॉर्मर भी किया जा रहा स्थापित इस विशाल फ्लोटिंग सोलर पैनल परियोजना के इंजीनियरों के अ...

तीर्थ नगरी में आएदिन श्रद्धालुओं से हो रही मारपीट, पंडित सहित सुरक्षा गार्ड्स पर लगे आरोप

  ओंकारेश्वर (निप्र) -  धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में महाराष्ट्र के पुणे से आए एक दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है। दंपति ने ओंकारेश्वर मंदिर के सुरक्षा कर्मियों सहित वहां मौजूद पंडितों पर उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। तो वहीं मंदिर परिसर में अपने साथ बीती मारपीट की इस घटना को लेकर दंपति ने विश्व हिंदू परिषद सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूरी आपबीती बताई है। इन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में कहीं कोई शिकायत नहीं की गई है। बुधवार को भी एक दंपत्ति ने स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के पास पहुंचकर मंदिर परिसर में उनके साथ सुरक्षा गार्ड्स और पंडितों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बारे में बताया है। जानकारी के अनुसार दंपति ने बताया कि हमारे साथ ओम्कारेश्वर मंदिर परिसर में मारपीट की गई है, यहां तक की मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने मेरी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और मेरे हाथ मरोड़ दिया। यहां तक मेरी पत्नी की हाथ की चूड़ियां टूट गईं। कांच लगने से कलाई पर चोट आई, खून निकल आया और मुझे भी मारा। म...

मप्र के लिए ये ऐतिहासिक क्षण, एकात्मता के लोकव्यापीकरण की वैश्विक प्रेरणा बनेगा - मुख्यमंत्री शिवराज

अनावरण पर होगा संत समागम, सिद्धवरकूट में जुटेंगे देशभर के संत  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली होने से यहां ओंकार पर्वत पर उनकी 108 फीट ऊंची बहुधातु की एकात्मता की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण 18 सितंबर को करेंगे। प्रतिमा के निर्माण को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने निर्माण की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि मध्यप्रदेश के लिए ये ऐतिहासिक क्षण हैं। आदि शंकराचार्य जी की अलौकिक प्रतिमा अपने भव्य स्वरूप में प्रकट होने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह ने लिखा कि ‘शंकरावतरण’ सनातन संस्कृति के सतत् जागरण का प्रतीक है। ओंकारेश्वर में ‘एकात्म धाम’ विश्व बंधुत्व एवं एकात्मता के लोकव्यापीकरण की वैश्विक प्रेरणा बनेगा। बता दें कि निर्माण कार्य लगभग पूरा होने होने पर है। प्रतिमा का कार्य पूरा करने की समय सीमा पहले 31 अगस्त तय की गई थी। वही इसे बढ़ाकर पांच सितंबर तय किया, पर अभी फिनिशन कार्य बाकी होने से समय सीमा को लेकर अनिश्चि...

अयोध्या धाम में विराजेंगे नर्मदेश्वर महादेव, 600 किलो वजनी शिवलिंग 'प्रतिष्ठा यात्रा' के रूप में अयोध्या रवाना

बड़वाह (निप्र) - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 में इस मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु चार फीट ऊंचे और 600 किलो वजनी स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र से प्राप्त  600 किलो वजनी शिवलिंग यूपी के अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। शुक्रवार को शिवलिंग के पूजन के बाद इसे प्रतिष्ठा यात्रा के रूप में रवाना कर दिया गया। यह यात्रा 5 दिन में एक हजार से भी ज्यादा किमी का सफर तय करेगी। यात्रा उज्जैन, ब्यावरा, शिवपुरी, कानपुर में विश्राम करते हुए 23 अगस्त तक राम जन्मभूमि पहुंचेगी।  नर्मदा नदी के किनारे से प्राप्त होने पर इसे अयोध्या में नर्मदेश्वर शिवलिंग के रूप में जाना जाएगा। अभी तक ये ओंकारेश्वर के पास बिल्लोरा खुर्द में नजर निहाल आश्रम में रखा गया था। शुक्रवार सुबह 8 बजे श्रीश्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी ने शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही और जल से अभिषेक किया। पूजन में संतों के साथ मप्र की पर्यटन एवं संस्...