ओंकारेश्वर (निप्र) - तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां शिवम होटल में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पाया गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार मामला ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र का है। जहां उस समय लोगों की सांसे फूल गई, जब गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगी। इस दौरान होटल स्टाफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अगर इस दौरान टंकी में ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से यह आग लगी होगी। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि होटल के अंदर किचन में रखे गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद होटल स्टाफ का सदस्य पानी और बोरी से आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा...