Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आईपीएल सट्टा

अंतराज्‍यीय ऑनलाईन आई.पी.एल. क्रिकेट सटटा कारोबारी गिरोह के 05 सदस्‍य गिरफ्तार

खरगोन पुलिस को मिली बडी सफलता   • हैदराबाद-चेन्नई  के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 05 आरोपियों के कब्‍जे से रूपये की मश्रुका सहित करीबन 40 लाख का हिसाब किताब मिला • मध्‍यप्रदेश सहित महाराष्‍ट्र, गुजरात आदि‍ राज्‍यों में फैला हुआ था ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबार • चाईना कम्‍पनी के अटेची नुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स  कुल 02 नग मिले • एक स्विफ्ट व मोटर साइकिल भी जप्त • जप्‍त नगदी कुल 1 लाख 44 हजार रूपये • जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 11 लाख रुपये खरगोन (पंकज ठाकुर) - जिले में कॉफी समय से ऑनलाईन क्रिकेट सटटा कारोबारी गिरोह के लोग अन्‍य शहरों से आकर चाईना कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स तथा अन्‍य ईलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के माध्‍यम से धोंखाधड़ी कर क्रिकेट का सटटा अवैध रूप से संचालित कर रहे थे। जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी । उक्‍त सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं डीआईजी श्री तिलकसिंह ने संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी को निर्देशित किया गया । उ...