कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - चंद्र केशर बाँध स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा जानकारी देते हुए प्राचार्य एसके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण 1 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे विद्यालय में होगा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का परीक्षा के कारण होने वाले दबाव को कम करने में सहायता मिलती है एवं उनका मनोबल बढ़ता है पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई थी किंतु इस वर्ष आयोजित हो रही है अतः इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ गई है प्राचार्य ने सभी छात्रों अभिभावकों शिक्षकों एवं बुद्धिजीवी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं प्रसारण देखने का आह्वान किया ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर आ पाए।