घर पर बन रही थी नकली विमल, पान बहार और गोल्ड फ्लैक इंदौर (निप्र) - चदंन नगर में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने घर में दबिश दी। यहां नकली विमल, पान बहार और गोल्ड फ्लैक बनाए जा रहे थे। इसमें हाथों से बनी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। मामले में क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों सहित 8 मशीनें जब्त की हैं। पकड़ाए माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है। एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को धार रोड नूरानी नगर में अवैध रूप से पान मसाला, गुटखा और सिगरेट बनाने की जानकारी लगी थी। मामले में नाले के किनारे स्थित आरोपी ताह पिता शब्दर शिकारी के मकान में दबिश दी गई। जहां अवैध रूप विमल, पान बहार व अन्य ब्रांडेड कम्पनी के पान मसाला मिलें। इसके साथ ही यहां काम करते हुए हासिम उर्फ गब्बर पिता इब्राहिम अंसारी निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, मोहम्मद एजाज पिता अय्यूब निवासी पार्क कॉलोनी, विनोद पिता फूलचंद्र दास निवासी मारूती नगर सांवेर रोड और जावेद मंसूरी पिता अकील मंसूरी निवासी श्रमिक कॉलोनी, राउ को पकड़ा।पूछताछ में जानकारी लगी कि फैक्ट्री का संचालक ताह शिकारी है। आरोपियों ने प...