देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय 15 दिवसीय आत्म सुरक्षा व 7 दिवसीय सॉफ्टबॉल प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम महाविद्यालय के खेल विभाग के द्वारा उच्च शिक्षा गुणवक्ता उन्नयन परियोजना एवं क्वालिटी लर्निंग सेंटर के अंतर्गत आई.क्यू.एय.सी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से कराया गया। महाविद्यालय संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा मेडम के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित हेमंत सुवीर डिस्टिक स्पोट्र्स ऑफिसर देवास, आतिश माली देवास डिस्ट्रिक्ट जुडो एसोसिएशन सेक्रेटरी, श्रीमती जया बघेल खेल एवं युवा कल्याण विभाग वॉलीबॉल कोच, राजीव श्रीवास्तव मध्यप्रदेश सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ज्वाइंट सचिव व देवास सॉफ्टबॉल एसोसिएशन सेक्रेटरी, जावेद पठान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल एवं युवक कल्याण विभाग सोनकच्छ के समक्ष महाविद्यालय की प्रशिक्षित खिलाडिय़ों ने जूडो-कराटे व लठ-बाजी का प्रदर्शन किय...