इंदौर। इंदौर के सदर बाज़ार थाना क्षेत्र के रामबाग में हौजरी हाऊस पर दबिश देकर 4 लाख का नकली ब्रंडेड कंपनियों का माल पुलिस ने जब्त किया है। ब्रंडेड कंपनी के लीगल सेल ने पुलिस को शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई कर दुकान संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं नकली माल को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा हो सकेगा कि नकली माल कहा से बनवा कर बाजार में और किन किन लोगों को आरोपीयों ने बेचा है। उल्लेखनीय है की कुछ सप्ताह पहले तीन बहुराष्ट्रीय कंपनियों की शिकायत पर पुलिस ने तिलकपथ पर नकली गारमेंट बनाने वाले कारखाने दिशा एपेरल्स से चार कंपनियों के नकली गारमेंट और कच्चा माल जब्त किया था। इनमें लिवाइस, प्यूमा, केल्विन क्लेन (सीके) अंडर आर्मर शामिल है। इन नकली गारमेंट में न सिर्फ बाहरी कंपनियों के नाम के टैग लगे थे बल्कि अंदरूनी डबल टैगिंग से लेकर धागे और जींस में लगने वाली कापर रिबिट को भी हूबहू कापी किया जा रहा था। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर नकली ब्रांडेड गारमेंट निर्माण...