बड़वाह (निप्र) - समाज के आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चो की शिक्षा एवं चिकित्सा में सहायता के लिए दिगंबर जैन पोरवाड़ सहायता फंड नामक 75 वर्ष पुरानी संस्था है। संस्था के मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी खंडवा एवं उपाध्यक्ष अमरीष जैन बड़वाह ने बताया की बड़वाह जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र जी जैन 'दादा' के निधन होने पर उनकी स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन बाई जैन पुत्र नितिन जैन एवं परिवारजनों ने अन्य दान के साथ साथ पोरवाड़ सहायक फंड संस्था को भी 1,25000 रुपये की दान राशि की स्वीकृति प्रदान की है। पोरवाड़ सहायक फंड अध्यक्ष राजमल जैन खंडवा ने कहा श्री जैन द्वारा दिया गया दान समाज के जरूरतमंद मेघावी विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करेगा। संस्था द्वारा किए जाने वाले इस पुनीत कार्य की समाज के अध्यक्ष अशोक जैन, कैलाश चंद जैन 'मोटाघर',कैलाश चंद जैन 'जैन बस' संजय जैन 'मंगल श्री' संजय जैन 'काका' अभिषेक जैन,श्रेयांस जैन,कमल जैन,रूपेश जैन,संजय जैन, राजेश जैन,संतोष चंद जैन मामा शशांक जैन धर्मेंद्र जैन एवं समस्त समाजजनों ने प्रशंसा की एवं दान की अनुमोदना की।