Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुचना

हरदा जिले में सभी स्कूल बंद, भारी बारिश का अलर्ट

  हरदा (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं इसका सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों, महिलाओं और काम पर जाने वाले लोगों को हो रहा है। वहीं हरदा में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। हरदा जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में अवकाश को लेकर आदेश जारी कर  दिया है। आदेश के मुताबिक जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 3 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने बताया कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।