2200 करोड़ की परियोजना: दूसरे चरण में होना हैं कई महत्वपूर्ण कार्य ओंकारेश्वर/खंडवा (ब्यूरो) - भगवान ओंकार की नगरी ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों को पंख लगेंगे। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव की वजह से प्रतिमा स्थापना के बाद इसका कार्य रुक गया था। 2200 करोड़ रुपये की इस परियोजना का कार्य अब तेज गति से होगा। इसके तहत यहां शंकर संग्रहालय के अंतर्गत आचार्य शंकर के जीवन दर्शन व सनातन धर्म पर विभिन्न वीथिकाएं, लेजर लाइट, वाटर साउंड शो, आचार्य शंकर के जीवन पर फिल्म, सृष्टि नाम का अद्वैत व्याख्या केंद्र, एक अद्वैत नर्मदा विहार, अन्नक्षेत्र, शंकर कलाग्राम आदि बनेंगे। आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के अंतर्गत दर्शन, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा कला पर केंद्रित चार शोध केंद्रों के अलावा ग्रंथालय, विस्तार केंद्र तथा एक पारंपरिक गुरुकुल भी होगा। ओंकारेश्वर आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है। आदि शंकराचार्य बाल्यकाल में ही केरल से पदयात्रा करते हुए आए थे। यहां अपने गुरु से दीक्षा लेकर भारत...