Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ख़स्तहाल सड़कें

भूमि पूजन के सात माह बाद भी सड़क बदहाल

करही-पाडल्या (निप्र) - पसरे कीचड़ से निजात दिलाने के मुख्यमंत्री अधोसंचना के द्वितीय चरण में बनने वाली पांच से अधिक स्वीकृत सड़कों के निर्माण के लिए सात माह पहले सांसद गजेंद्र पटेल ने भूमिपूजन किया था। भूमिपूजन के इतने समय बाद भी अब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ। वार्डवासियों को भूमिपूजन के बाद आस जागी थी कि बारिश में कीचड़ और जल भराव से निजात मिलेगी लेकिन अब बारिश खत्म होने को आ गई। बावजूद इसके सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ। जलभराव से सता रहा डेंगू का डर नगर के वार्ड 25 के रहवासी शैलेश जैन, सुनील जैन, जितेश कौशल, सुमन बाई, संतोष राठौड़ ने बताया कि वार्ड में सड़कों का निर्माण नहीं होने से रास्ते पर पसरे कीचड़ से राहगीरों सहित वार्ड रहवासियों को आवागमन में परेशानी होती है। कच्चा रोड होने से थोड़ी सी बारिश में ही कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनती है। जिससे मच्छर पनप रहे है। वही कचरा गाड़ी भी कच्ची सड़क पर पसरे कीचड़ के चलते मोहल्ले में नहीं आ रही है। नगर में जल भराव की स्थिति है तो तुरंत सीएमओ से चर्चा कर व्यवस्था ठीक करवाएंगे। सीसी सड़क की फाइल देखकर जल्द ही सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर...