बडवाह (निप्र) - ग्राम सिरलाय में सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह के जवानों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के बारे में जागरूक कराया गया जिसमें मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि यह योजनाएं कैसे प्राप्त की जा सकती हैं और इनके लिए कैसे आवेदन करना है अंत में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करके साफ सफाई के बारे में बताया गया एवं कोविड-19 और डेंगू के बारे में आम जानकारी दी गई इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक कार्यपालक खेमराज मीणा, प्रधान आरक्षक के एम चौहान, आरक्षक एम के बामणिया, आरक्षक जेडीयू सिद्दीकी ने ग्रामीण वासियों को संबोधित किया।