मासूम बच्चौ के सूखते कंठ को गीला करने के लिए भूख हड़ताल करने पर कांग्रेस नेता राहुल इनानिया गिरफ्तार
खातेगांव (निप्र) - जिले में चल रहे भीषण गर्मी के दौर के बीच पानी व बिजली को लेकर कई क्षेत्रों में घमासान मचा हुआ है। इसके लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं और विवाद भी हो रहे हैं। ऐसे ही तीन मामलों में से दो में शासकीय कार्य में बाधा, नुकसान सहित एक अन्य में मारपीट का केस दर्ज हुआ है। एक मामले में सरपंच व उसके स्वजन भी आरोपी हैं। क्षेत्र के जियागांव में जल संकट को लेकर शुक्रवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जियागांव ग्रिड पर जाकर कई गांवों की बिजली सप्लाय बंद करवा दी। बाद में बोरिंग के लिए गांव में मशीन पहुंची। रात में इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार फरियादी लोकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपी राहुल इनानिया, सचिन इनानिया व अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, विद्युत अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। परन्तु जियागांव मे पानी को तरसते ग्रामवासी और मासूम बच्चौ की यह न्यायोचित मांग को अंधी सरकार स्वार्थी राजनेताओ ने चुनाव मे अश्वासन देने के बाद भी अपना वादा पूरा नही किया तो कांग्रेस क...