Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खातेगांव

मासूम बच्चौ के सूखते कंठ को गीला करने के लिए भूख हड़ताल करने पर कांग्रेस नेता राहुल इनानिया गिरफ्तार

  खातेगांव (निप्र) -   जिले में चल रहे भीषण गर्मी के दौर के बीच पानी व बिजली को लेकर कई क्षेत्रों में घमासान मचा हुआ है। इसके लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं और विवाद भी हो रहे हैं। ऐसे ही तीन मामलों में से दो में शासकीय कार्य में बाधा, नुकसान सहित एक अन्य में मारपीट का केस दर्ज हुआ है। एक मामले में सरपंच व उसके स्वजन भी आरोपी हैं। क्षेत्र के जियागांव में जल संकट को लेकर शुक्रवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जियागांव ग्रिड पर जाकर कई गांवों की बिजली सप्लाय बंद करवा दी। बाद में बोरिंग के लिए गांव में मशीन पहुंची। रात में इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार फरियादी लोकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपी राहुल इनानिया, सचिन इनानिया व अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, विद्युत अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। परन्तु जियागांव मे पानी को तरसते ग्रामवासी और मासूम बच्चौ की यह न्यायोचित मांग को अंधी सरकार स्वार्थी राजनेताओ ने चुनाव मे अश्वासन देने के बाद भी अपना वादा पूरा नही किया तो कांग्रेस  क...

तेंदूपत्ता तोड़ रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला

  खातेगांव/देवास (निप्र) - तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हुआ। आसपास के लोगो ने शोर मचाया और आग जलाई तब तेंदुआ भागा। घटना गुरुवार सुबह की है। खातेगांव के विक्रमपुर सबरेंज के अंतर्गत आमला-हरणगांव के बीच जंगल में तेंदुए ने तेंदूपत्ता संग्राहक जगदीश पुत्र तेजराम माली पर हमला कर दिया। साथ में पत्ते तोड़ रहे अन्य ग्रामीणों के चिल्लाने और आग जलाने के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया घायल जगदीश को आमला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पाकर डिप्टी रेंजर सजनलाल वर्मा मौके पर पहुंचे। वे अपनी कार से घायल जगदीश को खातेगांव के सरकारी अस्पताल लेकर गए। मौके पर साथियों ने बताया कि जगदीश तेंदूपत्ता तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने हमला।कर दिया। जगदीश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। भीड़ ने आग जलाई जिससे तेंदुआ घबराकर भाग गया। जगदीश के शरीर पर कई जगह तेंदुए के नाखूनों के निशान दिख रहे हैं। बता दें कि जिले के अधिकारियों ने 16 मई से तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके क्षेत्र में द...