Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कोविड टीकाकरण

प्रदेश में 10 करोड़ टीकाकरण पूरा, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और पीएम का माना आभार

भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बन गया है. प्रदेश में आज 10 करोड़ वैक्सीनेशन संपन्न हुआ है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है. इस लक्ष्य को पाने का श्रेय उन्होंने प्रदेशवासियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को कोविड 19 से सुरक्षा चक्र देने का एक अहम पड़ाव हमने पूर्ण कर लिया है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में मुफ्त वैक्सीन दी गई है, उनके हम आभारी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश की इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है साथ ही वैक्सीनेशन में लगे समाजसेवियों, संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, स्वास्थ्यकर्मियों, जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पात्र नागरिकों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक पूर्ण करना है. जिन नागरिकों ने अभी भी वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है, वह जिम्मेदारी निभाएं, टीकाकरण कराएं व संभावित तीसरी लहर को टालने में सहयोग प्रदान क...

देवास जिले में 25 एवं 26 अगस्त को चलेगा वैक्सीनेशन महाभियान

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने नागरिकों से की अपील देवास (रघुनंदन समाधिया) - प्रदेश सहित देवास जिले में भी दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा। अभियान के तहत कोविड-19 टीके का प्रथम डोज एवं ड्यू नागरिकों को द्वतीय डोज लगाया जायेगा। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने नागरिकों से की अपील की हैं कि देवास जिले में कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों का कोविड टीकाकरण युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिले में अब तक 8 लाख 50 हजार से अधिक  कोविड-19 के टीके लगाये गए। कोविड टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 25 एवं 26 अगस्त को किया  जायेगा है। अभियान के अंतर्गत कोविड-19 टीके का प्रथम डोज एवं ड्यू नागरिकों को द्वतीय डोज लगाया जायेगा। समस्त पात्र व्यक्ति टीका अवश्य लगवाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा द्वारा देवास के 18 से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि 25 से 26 अगस्त को आयोजित टीका...