Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बदहाली

एसडीएम के सामने दंडवत किसान : 12 किमी सड़क पर लेटकर ऑफिस पहुंचा अन्नदाता, देखते रह गए साहब

  सिवनी (ब्यूरो) - सिवनी जिले में एक शख्स दंडवत करते हुए किसी मंदिर या बाबा के दरबार में नहीं बल्कि एसडीएम के कार्यालय जा रहा है. ऐसा करने की वजह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल वह वर्षों से सीमांकन न होने से परेशान है. तमाम कोशिशों और बार बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसने प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए इस तरह का कदम उठाया. मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है. ऐसे में वर्तमान में डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार ने राजस्व विभाग को किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं. बावजूद इसके लोगों की समस्याओं का हल नहीं किया जा रहा है. एक किसान समन साहू वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई. सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील में अनोखा नजारा सामने आया. जहां पर दारोट गांव का समन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यालय की चौखट...