Skip to main content

Posts

Showing posts with the label गौ-हत्या

शिव राज है या गायों का कंकालराज? आरटीआई की जानकारी में हुआ खुलासा

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल इस समय गौवंश की लगातार हो रही मौत के चलते गौवध की राजधानी बना हुआ है। यहाँ कि जीवदया गोशाला सैकड़ों गायों की मौत की वजह से सुर्खियों में है। यहां गायों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक तरफ लगातार गायें लड़खड़ाकर गिर रही हैं, तो मृत गायों के शवों पर मक्खियां भिनभिना रही हैं। ये शव खुले आसमान में मैदान में फेंके जा रहे हैं। जिन्हें कुत्ते नोचकर खा रहे हैं। और हर जगह कंकाल ही कंकाल नजर आते हैं।  आपको बता दें कि अखिल भारतीय सर्वदलीय गोरक्षा महाभियान समिति के गौरव मिश्रा ने पशुपालन विभाग से RTI के तहत जानकारी जुटाई। इसमें पता चला कि इस गोशाला में एक साल में 2131 गायें गायब हो गईं। रिकॉर्ड के अनुसार गोशाला में जनवरी 2022 में 1961 गायें थीं। इसकी पुष्टि खुद पशुपालन विभाग ने की है, जबकि नगर निगम ने सालभर में यहां 2236 गाय भेजीं। इनमें से 116 गायों की मौत हो गई। रिकॉर्ड और गोशाला में मौजूद गायों के आंकड़े में बड़ा हेरफेर सामने आने पर सोमवार को गोशाला में पांच घंटे तक हंगामा भी चला। करणी सेना से जुड़े लोग और पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे। ...

गायों की 'कब्रगाह' बनी गौशाला पर चला बुलडोजर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना

भोपाल (ब्युरो) - बैरसिया इलाके के बसई गांव स्थित गौशाला में बड़े पैमाने में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. एसडीएम बैरसिया आदित्य जैन के निर्देश पर गौशाला द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया गया है. वहीं गायों की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. 50 से 60 लाख का निर्माण ध्वस्त गायों का मौत के बाद लगातार गौशाला प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई मांग हो रही थी. घटना सामने आने के बाद ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालक निर्मला शांडिल्‍य से संचालन छीन लिया था. अब प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई है. गौशाला संचालिका ने लगभग ढाई एकड़ भूमि में अतिक्रमण किया था. एसडीएम आदित्य जैन के निर्देश के बाद यहां से करीब 50 से 60 लाख रुपए के निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इसमें मकान, बाउंड्री वाल और टीन शेड शामिल है. कमलनाथ ने साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार पर चारे के अनुदान में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गौशालाओं को दिए रहे चारे के अनुदान की राशि के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ी स...