Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मंडला

जल संसाधन विभाग के EE के खिलाफ जमानती वारंट जारी, एसपी को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता के खिलाफ जमानती वारंट  जारी किया गया है। मानव अधिकार आयोग ने मंडला में पदस्थ ईई धनराज कुशराम के खिलाफ वारंट जारी किया है। साथ ही मंडला एसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है। दरअसल, मंडला जिले में जल संसाधन विभाग के एक रिटायर्ड उपयंत्री के पीएफ में गलती हुई थी। इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने ईई को नोटिस जारी किया था। कार्यपालन अभियंता धनराज कुशराम ने आयोग के नोटिस का बीते एक साल से जवाब नहीं दिया। जिसके बाद अब आयोग ने ईई धनराज के खिलाफ पांच हजार रुपये का वारंट जारी किया है। इसके साथ ही मानवाधिकार आयोग ने मंडला एसपी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया जिला जेल का कंपाउंडर,

मंडला (निप्र) - जिला जेल के कंपाउंडर को एक विचाराधीन कैदी के पथरी के इलाज के लिए रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। जब सात हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने जिला जेल के कंपाउंडर को रंगे हाथ पकड़ा लिया। अभी लोकायुक्त की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। यह कार्रवाई रेडक्रॉस भवन के पास मंडला में की गई है। मिली जानकारी अनुसार रवींद्र पटेल जंतीपुर निवासी ने शिकायत की थी। शिकायत का अवलोकन कर तमाम सबूत जुटाए जाने के बाद गुरुवार को सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब जिला जेल का कंपाउंडर आरोपित मनोज डोंगरे पिता महिपाल डोंगरे रिश्वत ले रहा था। उस वक्त लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुँच गई और उसे रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्‍त की कार्रवाई से जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। पथरी का इलाज कराने ली थी रिश्वत:   आरोपित कंपाउंडर मनोज डोंगरे ने 7 हजार रुपये की रिश्वत रविन्द्र पटेल से इसलिए मांगी थी। कि वह उसके जीजा संजय सिंगोर विचाराधीन क़ैदी को पथरी का इलाज करा देगा एवं समय पर दवाएं उपलब्ध कराएगा। लेकिन टीम ने कंपाउंडर को रिस्वत की राशि लेते ही अपने कब्जे में कर लिया। फिलहाल टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही ह...