Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बजट

बजट की तैयारियों में जुटी श‍िवराज सरकार, चुनावी सत्र का दिखेगा असर

  - अगले सप्ताह से विभागीय अधिकारियों के साथ वित्त विभाग के उप सचिव करेंगे चर्चा  - केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने पर रहेगा जोर भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके पहले शिवराज सरकार वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट फरवरी-मार्च में प्रस्तुत करेगी। चुनावी वर्ष होने के कारण इसमें सभी वर्गों को साधने के जतन भी होंगे। इसकी तैयारी वित्त विभाग ने प्रारंभ कर दी है। अगले सप्ताह से वित्त विभाग के उप सचिव विभागवार बैठकें करेंगे।  इसमें वर्तमान वित्तीय प्रविधानों के साथ प्रस्तावित कार्र्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। प्रयास यही रहेगा कि केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए ताकि राज्य बजट का अधिक से अधिक उपयोग सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में किया जा सके। नई योजनाएं वे ही शामिल की जाएंगी, जिनके उद्देश्य की पूर्ति किसी अन्य योजना के माध्यम से नहीं हो सकती है।  शिवराज सरकार ने वर्ष 2022-23 का बजट दो लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया था। यह अब तीन लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। राजस्व संग्रहण भी लक्ष्य के आ...

कांग्रेस का आरोप- शिवराज सरकार ने बजट में आदिवासियों के लिए रखे 400 रुपए

भोपाल (ब्यूरो) -   मध्य प्रदेश की राजनीति में आदिवासियों का मुद्दा हमेशा से अहम रहा है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी आदिवासियों के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. दरअसल विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने अनुपूरक बजट में आदिवासियों के लिए सिर्फ 400 रुपए का प्रावधान किया है. कांग्रेस ने इस आदिवासियों का अपमान बता दिया. वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर सरकार ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस को आदिवासियों का गौरव सम्मान बर्दाश्त नहीं हो रहा है.  कांग्रेस विधायक ने लगाया आरोप कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने एक बयान में कहा कि आदिवासियों के लिए अनुपूरक बजट में 400 रुपए का प्रावधान किया गया है. जनजातीय कार्य के लिए सिर्फ 400 रुपए का प्रावधान किया. यह आदिवासियों का अपमान है. कांग्रेस विधायक ने ये भी आरोप लगाया कि सदन में बजट पर चर्चा नहीं हुई फिर कैसे बजट पारित कर दिया? इस बजट से आदिवासियों का विकास कैसे होगा. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया.  भाजपा ने किया पलटवार कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश...