Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विज्ञानं मेला

विज्ञान मेले में पहुंची गोवा की फेनी, शराब का क्या काम, फिर भी हो गई डिस्प्ले, अफसरों को पता तक नहीं

भोपाल के मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में आठवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल आयोजित हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे। इस बीच वहां गोवा की फैनी यानी शराब भी स्टॉल पर प्रदर्शित की जाती रही।  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -    मध्यप्रदेश में आबकारी नीति को लेकर सियासी घमासान मचा है। इस बीच, मैनिट में आठवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्ट में शराब प्रदर्शित की गई। वह भी गोवा की फेनी। न आबकारी विभाग को भनक लगी, न ही आयोजकों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। मध्यप्रदेश की आबकारी नीति कहती है कि शराब या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का प्रदर्शन या विज्ञापन प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद इतने बड़े आयोजन में गोवा की फेनी (शराब) बिकना सवाल खड़े कर रहे हैं। साइंस एक्सपो डोम में गोवा से आई एक संस्था ने हर्बल मिर्च, नेचरल तरीके से पकाए केलों के साथ ही काजू और नारियल से बनी फैनी भी प्रदर्शित की। इनमें 40 से 43 प्रतिशत अल्कोहल था, जो इसके डिस्प्ले पर भी है। अब साइंस फेस्टिवल में प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट 1915 के अनुसार ...