कन्नौद (निप्र) - शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रथम काउंसिल में बचे 1039, पदों पर इ एस डब्लू अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर क्षैत्रिय विधायक श्री आशीष शर्मा को ज्ञापन दिया जिसपर विधायक जी ने सहानूभूति पूर्वक चर्चा कर अपनी अनुशंसा के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजी है ।इस पर किर्ति दुवे,रीना चौबे ,अनीता श्रोत्रिय, कुलदीप पंडा,पुनीता दुवे ,भावना उपाध्याय सहित अभ्यर्थियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है । उक्त जानकारी श्री समीर दुवे ने दी है ।