Skip to main content

Posts

Showing posts with the label किलर हाईवे

गड्ढों ने फिर किया घायल : इंदौर इच्छापुर हाईवे के गड्ढे बचाने के चक्कर में फिर एक महिला हुई गंभीर घायल

बलवाड़ा (राजेश यादव) - इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय मार्ग पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढ़ों की भेंट चढ़ रही हैं जिंदगियां। अगर देखा जाय तो पूरे रोड़ पर ही जगह-जगह चमचमाती सड़क के स्थान पर गड्ढ़ों ने तालाब व कुओं के विकराल रूप में अपने पैर पसार लिये है। लेकिन एनएचएआई के अधिकारी व ठेकेदार केजी गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी 5 करोड़ 50 लाख रुपये में सड़क रिपेयरिंग का ठेका लेकर लगता है कि रकम को डकार चुके हैं ताज़ा घटनाक्रम में अभी कुछ देर पहले ही , शेरा बाई पति भंवर सिंह निवासी सांवेर का  गवली महोल्ला बलवाड़ा मे गड्ढ़े को बचाते वक्त गड्ढे में गिर पड़े जिन्हें जीवन पंचोली जितेंद्र यादव, राजेश यादव की सहायता से बलवाड़ा सिविल हॉस्पिटल में लाकर उपचार कराया गया, सर में गंभीर चोट होने के कारण इंदौर से रैफर किया गया,, रोज - रोज हो रहे एक्सीडेंट के बावजूद भी एनएचएआई के अधिकारियों व ठेकेदार अपनी आँखें मूंद कर तमाशा देख रहे हैं पितृ मोक्ष अमावस्या एवं नवरात्र के आरम्भ में निमाड़ मालवा अंचल से अनेकों श्रद्धालु पुण्यसलिला माँ नर्मदा में स्नान व पूजन-अर्चन करने आते है, इन बातों से प्रशासन भली भांति परिचित है फिर भी अभी तक प्र...

किलर हाईवे पर फिर हादसा : भेरू घाट पर दो बसों की टक्कर में एक की मौत, 15 लोग घायल

  सिमरोल (राजेश यादव) -  कितनी जाने लेकर मानेगी सरकार कब करेगी रोड का सुधारी करण। समझ नहीं आता कि सडक पर गड्ढे या गड्ढे पर सडक। जब से इस हाईवे पर से टोल नाका हटा कर टोल फ्री किया गया तब से इस रोड की हालत बड़ी दयनी होते गई इस रोड का कोन मालिक कहना भी मुश्किल है पहले यह रोड एमपीआरडीसी के अंतर्गत आता था किंतु यह कहा जा रहा है कि अब इस रोड को तो इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे में परिवर्तित हो गया है किंतु इस रोड के मेंटेनेंस कार्य को देखे तो अभी तक कीसी ने नहीं किया है इस रोड के रखरखाव के  जवाबदार अपनी मनमानी के चलते ध्यान नही दे पा रहै है आए दिन घटना दुर्घटना इस रोड पर आम बात हो गई है राहगीरों का चलना तो बहुत ही मुश्किल हो गया है सुबह घर से निकलो तो पता नहीं श्याम को वापस व्यवस्थित घर पहुंचते हैं कि नहीं इसका तो भगवान ही मालिक होता है वर्तमान में यह रोड बहुत ही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है गड्डे बचाने के चक्करो में कई गाड़ियां मोटरसाइकिले कार आपस में टकरा जाती है या तो ट्रकों के सामान टूटना पईये फटना  आम बात हो गई हो  इंदौर के निकट सिमर...

किलर हाईवे पर फिर हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी,12 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर,

खरगोन से खंडवा आ रही थी बस, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा खंडवा (निप्र) - इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह 9 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भोजाखेड़ी के पास स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क किनारे गड्‌ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र छैगांवमाखन भेजा है। दो की हालत गंभीर है, बाकी लोगों को हल्की चोट आई है। राज ट्रेवल्स की यह बस प्रतिदिन खंडवा से खरगोन के लिए चलती है। शुक्रवार को यह बस खरगोन से खंडवा आ रही थी। घायलों में ये शामिल प्रतिज्ञा पुत्री शिवकुमार (11), निवासी- पलासी नीतू पत्नी बबलू (25), निवासी- मोहम्मदपुर उदय पुत्र गणेश (12), निवासी- गोगावां सुनीता पति किशन (40), निवासी- गोगावां सुनिता पति गोपाल (50), निवासी- अकोला रंजीता पति मनोहर (40), निवासी- विटनेरा दुर्गाबाई पति विक्रमसिंह (60), निवासी- रामपुरा कलाबाई पति बाबुलाल (61), निवासी- गोग...