गड्ढों ने फिर किया घायल : इंदौर इच्छापुर हाईवे के गड्ढे बचाने के चक्कर में फिर एक महिला हुई गंभीर घायल
बलवाड़ा (राजेश यादव) - इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय मार्ग पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढ़ों की भेंट चढ़ रही हैं जिंदगियां। अगर देखा जाय तो पूरे रोड़ पर ही जगह-जगह चमचमाती सड़क के स्थान पर गड्ढ़ों ने तालाब व कुओं के विकराल रूप में अपने पैर पसार लिये है। लेकिन एनएचएआई के अधिकारी व ठेकेदार केजी गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी 5 करोड़ 50 लाख रुपये में सड़क रिपेयरिंग का ठेका लेकर लगता है कि रकम को डकार चुके हैं ताज़ा घटनाक्रम में अभी कुछ देर पहले ही , शेरा बाई पति भंवर सिंह निवासी सांवेर का गवली महोल्ला बलवाड़ा मे गड्ढ़े को बचाते वक्त गड्ढे में गिर पड़े जिन्हें जीवन पंचोली जितेंद्र यादव, राजेश यादव की सहायता से बलवाड़ा सिविल हॉस्पिटल में लाकर उपचार कराया गया, सर में गंभीर चोट होने के कारण इंदौर से रैफर किया गया,, रोज - रोज हो रहे एक्सीडेंट के बावजूद भी एनएचएआई के अधिकारियों व ठेकेदार अपनी आँखें मूंद कर तमाशा देख रहे हैं पितृ मोक्ष अमावस्या एवं नवरात्र के आरम्भ में निमाड़ मालवा अंचल से अनेकों श्रद्धालु पुण्यसलिला माँ नर्मदा में स्नान व पूजन-अर्चन करने आते है, इन बातों से प्रशासन भली भांति परिचित है फिर भी अभी तक प्र...