नर्मदापुरम (निप्र) - स्वच्छता अभियान के लिए ढोल नगाड़े पीट पीट कर जागरूकता फैलाई जा रही है परन्तु जिले के स्वास्थ्य महकमे एक स्वास्थ्य केंद्र एसा भी है जो इस मामले अब तक कुम्भकर्णी नींद में सोया है। मामला है जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वास्थय केंद्र सिवनी मालवा का जहाँ बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं एक्सपायरी हो गई। इन दवाओं को कोरोनकाल के समय मंगाया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की दवाएं एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाओं को सुरक्षित स्थान पर फेंकने की वजह अस्पताल के पीछे खुले में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल 2022 और 2023 में जीवन रक्षक दवाएं आई थी। जिसमे अधिकांश दवाएं उसी समय एक्सपायर हो गई है। इन दवाओं में कोरोनकाल में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण सामग्री थी। जिसमे टेस्टिंग किट, एंटीबायोटिक, पीपीई किट सहित सैकड़ों की संख्या में सेनेटाइजर की बोतले भी थी। जो सामग्री एक्सपायर हुई है उनका उपयोग कोरोनकाल में हो सकता था। परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सभी सामग्री एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाएं को सुरक्षित स्थान पर ...