Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राज्यपाल मध्यप्रदेश

राज्यपाल श्री पटेल ने किया भोजपुर में सबसे बड़े शिवलिंग का अभिषेक, भीमबेटका गुफाओं को भी देखा

रायसेन (निप्र) - राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को राजधानी से 28 किमी दूर राजाभोज की प्राचीन नगरी भोजपुर पहुंचकर विश्व के सबसे विशाल पाषाण शिवलिंग के दर्शन किए। सुबह 11 बजे राज्यपाल पटेल मंदिर परिसर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। वे मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। जहां पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल से भगवान शिवजी का पुष्पों से अभिषेक कराया। पूजन-अर्चन के बाद उन्होंने मंदिर और आसपास के प्राकृतिक वातावरण को देखा। राज्यपाल ने पर्यटकों को सुलभ भ्रमण और जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं पर्यटन स्थलों को संवारने की भी बात कही। गौरतलब है कि परमार वंश के राजा भोज ने वर्ष 1010 से 1053 के बीच भोजपुर में विशाल शिव मंदिर का निर्माण काराया था। देश में भोजपुर मंदिर जैसा दूसरा अन्य कोई मंदिर नहीं है। पश्चिम मुखी शिव मंदिर 32.25 मीटर लंबे तथा 23.50 मीटर चौड़े तथा पांच मीटर ऊंचे चबूतरे पर निर्मित है। बाहर से मंदिर का गर्भगृह 19.50 मीटर तीन ओर से तथा अंदर से 13 मीटर चौकोर निर्मित है। गर्भगृह के मध्य में जलाधारी सहित विशाल शिवलिंग हैं। इनकी विशालता के कारण ह...