Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ज्योतिष

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य सम्मलेन : विश्व भर के करीब 300 से ज्यादा ज्योतिषी एकत्रित हुए

 उज्जैन (निप्र) - विक्रम संवत, पंचाग एवं ज्योतिष विषयों पर केंद्रित अंतराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का दो दिवसीय आयोजन शनिवार को महाकाल की नगरी में कोठी रोड स्थित विक्रमविश्वविधालय के विक्रम कीर्ति मंदिर के ऑडिटोरियम में शुरू हुआ. रविवार को दूसरा व अंतिम दिन होगा. सम्मेलन में विश्व भर से 300 से अधिक ज्योतिषाचार्य ने शिरकत की. इस सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य अपने रिसर्च को एक दूसरे ज्योतिषों से आदान प्रदान करना होता है. लेकिन इस कार्यक्रम में आने वाले कई ज्योतिषों से जब हमने चर्चा की तो टेरो, अंक ज्योतिष, पंचांग ज्योतिष, वास्तु ज्योतिष, फलित ज्योतिष, ब्रह्माणीय ज्योतिष, सिद्धान्तो का ज्ञान रखने वाले व अन्य तमाम ज्योतिषों ने अपनी अपनी बात रखी. किसी ने युवा पीढ़ी को लेकर नव वर्ष व गुड़ी पड़वा पर्व मनाने की बात कही तो किसी ने कुष्ठ रोग के शोध की और किसी ने पंचाग और तिथियों का महत्व बताया. हालांकि साल का यह दूसरा बड़ा सम्मेलन था जो उज्जैन में ही आयोजित हुआ. जानिए किसने क्या कहा! गुडगांव से आई ज्योतिषाचार्य जागृति ने कहा कि हमारे जीवन में पंचांग का और तिथि का बड़ा महत्व है. युवा पीढ़ी का नववर्ष...