Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भक्तिभाव

नगर के अति प्राचीन 300 सौ वर्ष पुरातन राधाकृष्ण मन्दिर में पधारे भगवान श्रीकृष्ण, संत मिलन पर भक्तों ने किया संकीर्तन

  बड़वाह (निप्र) -   मंगलवार को भारत भ्रमण को निकले संत श्री ऋषभदास जी महाराज वृन्दावन वाले अपने हाथों में भगवान श्रीकृष्ण कि दिव्य पीतल से बना विग्रह लेकर बड़वाह स्थित श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट वाराणसी श्री राधाकृष्ण मंदिर सत्ती घाट बडवाह पधारे। गादी पति श्री महंत मोहन भारती चारमडी के सानिध्य में हुए इस संत मिलन पर भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे - श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा जैसे सुमधुर भजनों की धुन पर भक्तगण थिरकते हुए नजर आए। विस्तृत सत्संग के दौरान आपने बताया कि वे सम्पूर्ण भारत तीर्थ भ्रमण पर निकले है। उनका केवल एक ही उद्देश्य है श्रीकृष्ण (ठाकुर जी) को स्वयम के द्वारा भारत भ्रमण कराना एवं वैष्णव सम्प्रदाय अनुयायियों को श्रीकृष्ण चरित्र का भक्ति रस पान कराना। संत आगमन पर मंदिर से जुड़े भक्तगण भक्तिरस से सराबोर हो कर संकीर्तन में भाव वीभोर हुए। इस मौके पर श्री राम सोनी ज्वेलर्स के संचालक विजय सोनी पंडित अखिलेश गौतम, कपिल सोनी अजय सोनी, राजकुमार चौरसिया सहित माँ नर्मदा भक्तों के द्वारा ठाकुर जी के दर्शनों का लाभ उठा...