Skip to main content

Posts

Showing posts with the label रीवा

भारी बारिश के बीच रीवा में बड़ा हादसा, स्कूल की दीवार ढही, मलबे में कई बच्चे दबे

 4 मासूमों की मौत, महिला जख्मी रीवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. गढ़ कस्बे में स्कूल के बच्चों पर दीवार गिर गई. हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. गढ़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल के गेट के पास ही खड़े थे. तभी अचानक पास के ही कच्चे मकान की दीवार उन पर गिर गई. मलबे में 5 स्कूली बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली सभी मौके पर पहुंची. फिर मलबे से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे. सभी की हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकरी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फौरन सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रवाना कर दिया गया था. सभी बच्चे सनऋषि पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. हादसे में एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.  बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी। जर्जर दीवार बारिश और नमी को झेल न...

आईपीएल मैच पर सट्टा कारोबार कर रहा सटोरिया गिरफ्तार, भारी मात्र में कैश बरामद, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

रीवा (ब्यूरो) - देशभर में आईपीएल की बड़ी धूम देखी जा रही है। जहां खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम में छक्के-चौके की बारिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सटोरियों के द्वारा बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रशासन ने ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे आरोपी का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नोटों को बरामद किया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके की पधमधर कॉलोनी का है। जहां रीवा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक मकान में आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार किया जा रहा है। वहीं जानकारी के आधार पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो हर बॉल पर ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम छम्मन सिंधी बताया जा रहा है। वहीं पैसा इतना ज्यादा मात्रा में था कि पुलिस को पैसे गिनने के लिए मशीन भी मंगवानी पड़ी। पुलिस ने इस दौरान 1 करोड़ 29 लाख रुपए बरामद किया। इसके अलावा पुलिस को सट्टा में इस्तेमाल होने वाले सामान भी मिले, जिसे तुरंत पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस...

शिव 'राज' में आदिवासी पर एक और अत्याचार, रीवा में सरपंच को कुल्हाड़ी से काटा

 रीवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आदिवासियों, दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले सीधी में आदिवासी पर पेसाब करना का मामला सामने आया है. फिर शहडोल, गुना और ग्वालियर और रीवा से कई मामले सामने आए. अब एक ताजा मामला फिर रीवा से आया है. यहां एक आदिवासी सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है. मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत का है. यहां नीवा ग्राम पंचायत के सरपंच पर प्राणघातक हमला हुआ है. बताया गया कि रविवार की रात 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो युवकों से विवाद हो गया. जिससे आरोपियों न कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए. शोर सुन परिवार के लोग दौड़े. ऐसे में जख्मी सरपंच को तुरंत जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे है. वहां प्राथमिक उपचार दिया गया है.  समर्थकों ने किया चक्काजाम सिर में कुल्हाड़ी के गहरे जख्म को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. रीवा पहुंचने तक सरपंच की हालत गंभीर बनी थी. वहीं आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं. बड़ी वारदात की जानकारी मिलने ...

स्कूल शिक्षा के 17 अधिकारियों के खिलाफ FIR के आदेश, CAG ने पकड़ा 70 लाख का घपला

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा रीवा एवं सीधी में पदस्थ लगभग 17 अधिकारियों के खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के आदेश जारी हो गए हैं। मामला अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन, एरियर एवं अनुदानित स्कूलों के अन्य खर्चों का है जिसमें अनियमितता पाई गई है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि प्रधान महालेखाकार ग्वालियर के 11 जनवरी 2021 के पत्र की लेखा परीक्षा निरीक्षण प्रतिवेदन अवधि 01/2016 से 08/2019 की कंडिक क्रमांक-1 में अनुदान प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन एवं एरियर्स राशि का कपटपूर्ण आहरण एवं अन्य वित्तीय अनियमितता से संभावित हानि रुपए 70.67 लाख की आपत्ति ली गई। कमिश्नर डीपीआई के पत्र के बाद रीवा कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया। जांच में पाया गया है कि, अनुदान मद में कर्मचारियों के डुप्लीकेट बिल तैयार कर अन्य लोगों के बैंक खातों में भुगतान, देयकों के आहरण में कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया है। कपटपूर्ण आहरण एवं सेवानिवृत्त अनुदानित कर्मचार...

मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत; इंटर्न घायल

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर की गुंबद से टकराया प्लेन बताया जा रहा है कि ये प्लेन हादसा चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में हुआ है। खबर के मुताबिक, बीती रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रेनी प्लेन एक मंदिर की गुंबद से टकरा गया, जिस वजह से ये हादसा हो गया। प्लेन टकराते ही इसमें आग लग गई। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई है। वहीं, घायल इंटर्न का इलाज जारी है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। कोहरे की वजह से हुआ हादसा हादसे की असल वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। मृतक पायलट का नाम कैप्टन विमल कुमार (54) था। छात्र सोनू यादव (22) ट्रेनिंग ले रहा था। निजी कंपनी का है प्लेन चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। निजी कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही...

12 लाख की 1600 बोरी धान जब्त, यूपी की धान को एमपी में बेचने की कोशिश

  रीवा (चक्र डेस्क) - रीवा जिले के गोविंदगढ़ तहसील क्षेत्र के टीकर में गुरुवार की देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने एक घर में अवैध रूप से रखी उत्तर प्रदेश की धान को जब्त किया है. जिसे मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित गोविंदगढ़ उपार्जन केंद्र में बिक्री के लिए रखा गया था. बताया जा रहा है कि कलेक्टर मनोज पुष्प को अवैध रूप से रखी हुई धान की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजा. जहां से प्रशासन के द्वारा 1600 क्विंटल अवैध रूप से रखी गई धान को जब्त किया गया.दरअसल जिले में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो चुका है. जहां प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भंडारित की गई धान की खेप जब्त की है. बताया गया है कि अवैध तरीके से धान उपार्जन का प्रयास करते हुए गोविंदगढ़ तहसील के ग्राम टीकर में ललई यादव के घर धान भण्डारण की सूचना कलेक्टर मनोज पुष्प को उनके मोबाइल नंबर पर दी गयी. जिसके बाद कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये. 1600 बोरी जब्त किए मौके पर पहुंच तहसीलदार गोविंदगढ़ ए...

'सरपंच 15 लाख तक का भ्रष्टाचार करे तो शिकायत मत करना'- रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की बेतुकी बयानबाज़ी

रीवा (ब्यूरो) -  रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयाान दिया है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि पंच और सरपंच 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार करें तो उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रीवा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में मीडिया कार्याशाला में जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को यह बयान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरपंचों को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट होनी चाहिए। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने तर्क भी दिए हैं। मिश्रा ने कहा है कि सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए सात लाख रुपयों की जरूरत होती है। अगला चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें सात लाख रुपये चाहिए। अगले चुनाव तक बढ़ी महंगाई के लिए एक लाख अतिरिक्त रकम की जरूरत होगी। इसलिए 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें कुछ नहीं। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सब मजाक में कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच 15 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार करे, तभी उसकी शिकायत करनी चाहिए। बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यही ...