Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सिहोर

राजस्व विभाग के अफसर बन नौकरी दिलाने के नाम पर सवा तीन लाख रुपये ठगे, सूट-बूट में लग्जरी कार से आए ठग

सिहोर (ब्यूरो) - सूट-बूट और लग्जरी कार में आए इंदौर के शातिर ठगों ने इछावर तहसील कार्यालय में एक भोलेभाले ग्रामीण को झांसे लेकर सवा तीन लाख रुपये की चपत लगा दी। शातिर ठगों ने अपने को राजस्व विभाग के अधिकारी बताया और इछावर क्षेत्र के एक ग्रामीण को भोपाल में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिलाया। ठगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता  है कि ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बकायदा सरकारी विभाग के कागज भी ग्रामीण के पास डाक से भिजवाए। इसमें ग्रामीण के चपरासी पद पर चयन होना बताया गया। ग्रामीण ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार सिराड़ी निवासी अंकित नागर ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि करीब दो साल पहले सन 2021 में तहसील कार्यालय तहसील इच्छावर मे मूलनिवास प्रमाण पत्र का फार्म भरने गया था। इस दौरान तहसील में पहले से ही कार (एमपी 09 सीएच 8275) में मौजूद कुछ लोगों ने उसे बुलाया और पूछा कि तुम कहां तक पढ़े-लिखे हो। हम राजस्व विभाग के अधिकारी हैं और भोपाल से नई भर्ती करवाने के लिए तुम्हारे गांवों में चौकीदार पदों की भर्ती हमें पूरी तहसील मे करना है। जिस...