Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मप्र पुलिस

थाना प्रभारी सस्पेंड, कई और पुलिसकर्मी रडार पर

 भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में हुई कैलाश खत्री परिवार के घर पर रेड मामले में थाना प्रभारी अशोका गार्डन को सस्पेंड कर दिया है। रेड के बाद जिस कमरे में रखे थे पैसे उस पर ताला लगाकर पुलिसकर्मी गायब हुए थे।पुलिसकर्मियों के गायब होने के बाद पैसों से भरे बैग घर से कहीं और शिफ्ट किया गया। पैसों से भरे बैग को ले जाते लोग सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है। सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी भी पैसों से भरे 3 बैग ले गए थे। थाना प्रभारी के बाद कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी भी अधिकारियों के रडार पर है। एक पुलिसकर्मी के मोबाइल से अधिकारियों को पैसों को ले जाने की रिकॉर्डिंग मिली है। हेड कांस्टेबल मेघ खत्री, आरक्षक राहुल राणा, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर, आरक्षक महेंद्र जाट, आरक्षक अविनाश भी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे। सभी पुलिसकर्मी और पैसे ले जाते हुए भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए है। सीसीटीवी और मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग के आधार पर जल्द कई और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की नहीं थी ड्यूटी फिर भी मौके पर पहुंचे थे।

हाइटेक होगी पुलिस : जनता के लिए न्याय प्रणाली होगी और पारदर्शी व असरदार

भोपाल (ब्यूरो) - भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना सीसीटीएनएस के सुचारू संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु मंगलवार को पुलिस विभाग की “सीसीटीएनएस स्टेट एंपावर्ड कमेटी” की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी सुधीर सक्सेना ने की। उन्होंने तकनीकी नवचारों जैसे ICJS, सीसीटीएनएस, NAFIS, ई-विवेचना एप, ई-रक्षक एप, ऑनलाइन समन-वारंट माड्यूल की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की साथ ही प्रदर्शन करने वाले जिलों को सुधार हेतु निर्देशित किया। इस दौरान स्टेट एक्शन प्लान ICJS 2.0 के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। ICJS के आधार स्तंभ-जेल, अभियोजन, फाॅरेंसिक एवं पुलिस विभाग ICJS 2.0 लागू होने के बाद तकनीकी रूप से और अधिक दक्ष होंगे। बैठक में ICJS 2.0 के प्रस्ताव को केंद्र शासन को भेजे जाने हेतु अनुमोदित किया गया। नवीन स्टेट एक्शन प्लान के लागू होने पर पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय सुलभता होगी। इस बैठक में एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर, एडीजी योजना विवेक शर्मा, एमपीएसईडीसी के एमडी अंशुल गुप्ता, परियोजना अधिकारी विनय पांडे, एनआईसी के सीनियर डायरेक्टर कौशी जॉन, जेल सुप्रीटेंडेंट दिनेश कुमार नरगावे, अभियोजन संचालनालय से...

जनसंवाद : थानाप्रभारी ने की नागरिकों से सहयोग करने की अपील

          बडवाह (निप्र) - मप्र के नवागत मुख्यमंत्री श्री यादव की मंशानुसार एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य मजबूत करने की कवायद में "जनसंवाद" कार्यक्रम पुरे प्रदेश में थाना स्तर पर आयोजित हुआ. बडवाह में थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने नगर के प्रबुद्धजनो, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक के आरंभ में उपस्थित सदन का स्वागत कर पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी. उर्जा के साथ विनम्रता से कार्य करने को पुलिस की कार्यशैली का प्रमुख आचरण बताया. जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने कहा की अपराध की रोकथाम और अपराध की विवेचना पुलिस के प्रमुख कार्यों में आते है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के कार्य में आ रही जटिलता को भी समझाया की क्यों अवैध मादक पदार्थो के मामलों में उन्हें कार्यवाही करने में अधिक समय लग जाता है. नागरिकों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी केमरे अवश्य लगवाए साथ ही समय-समय पर उचित देखरेख भी करें. किरायेदार और नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे. किसी मामले या घटना की जानकारी यदि उपलब्ध हो तो पुलिस अधिकारी से अवश्य साझा करें....

पुलिस थाना स्तर तक होगा मुख्यमंत्री का डायरेक्ट कंट्रोल, पहली बार CMO-P का गठन

भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने थाना स्तर तक की पुलिस को अपने डायरेक्ट कंट्रोल में लेने के लिए एक नई पहल की है। यह मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ है। इसे आप CMO(P) - Chief Minister operations for police department कह सकते हैं। शासन स्तर पर "अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की संभागीय प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति" नाम दिया गया है।  मध्य प्रदेश पुलिस संभागीय प्रभारी ADG के अधिकारी एवं कर्तव्य मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2023 को विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत कुल 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मध्य प्रदेश के सभी 10 संभाग आवंटित किए गए हैं। आदेश में बताया गया है कि प्रभारी अधिकारियों के दायित्व क्या होंगे।  1. संभागीय स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ली जा रही बैठकों में कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों से संबंधित दिये गये निर्देशों का पालन कराना। 2. जिलों में यदि कोई विषय पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के समन्वय से संबंधित है जो इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की विभिन...

सीएम की घोषणा पर अमल: सोमवार से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी ने पुलिस अफसरों को दिए निर्देश

  भोपाल (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍य के पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहि‍क अवकाश  देने की घोषणा की थी. जिस पर अब अमल होना शुरू हो गया है. 7 अगस्त सोमवार से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए हैं. दरअसल पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी. मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. प्रदेश के पुलिस कर्मियों को रोटेशन के हिसाब से ऑफ मिलेगा. ऐसे में उन्हें बहुत राहत मिलेगी.  इन सबका भी मिलेगा लाभ थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा. पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा. आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा. भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिस...

अब हर जिले में एसपी-आईजी क्राइम रेट की करेंगे समीक्षा, पीएचक्यू को देंगे रिपोर्ट

 आतंकी गतिविधियां बढ़ने पर डीजीपी का बड़ा फैसला भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में आतंकी गतिविधियों बढ़ने के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है. अब हर महीने एसपी जिले के अधिकारियों से क्राइम रेट पर समीक्षा करेंगे. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मध्य प्रदेश के सभी आईजी को निर्देश दिए हैं. आखिर मध्यप्रदेश में अपराध क्यों बढ़ रहे हैं, पीएचक्यू को रिपोर्ट देंगे. इसके अलावा सभी जिलों में एसपी के साथ आईजी किरायेदारों के वेरिफिकेशन और पासपोर्ट के मामलों की पड़ताल करेंगे. हिज्ब उर तहरीर से जुड़े हुए संदिग्ध आतंकवादियों के पासपोर्ट बनने के बाद फैसला लिया गया है. पिछले दिनों नर्मदापुरम में समीक्षा के दौरान डीजीपी को क्राइम एनालिसिस रिपोर्ट आईजी नहीं दे पाए थे. दरअसल, एमपी पुलिस को उत्तर प्रदेश एटीएस से इनपुट मिले थे. इसके बाद एटीएस की टीम ने राजधानी भोपाल  और छिंदवाड़ा में छापा मारकर 11 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था. टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों की धरपकड़ की है. वहीं छिंदवाड़ा से एक को गिरफ्तार किया गया था.       ...

प्रदेश के सभी थानों में बनेगी साइबर डेस्क

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में साइबर अपराध की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रत्येक थाने में साइबर डेस्क बनाई जाएगी। दो वर्ष के भीतर यह काम किया जाएगा। इसके लिए 10 हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। दूसरे चरण में कुछ और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 972 थानों को चिह्नित किया गया है। इनमें आधे थानों में 2023 और बाकी में 2024 में डेस्क बनाने का काम होगा। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि जिलों में ही समस्याएं सुलझा ली जाएं तो राज्य साइबर सेल के पास काम का ज्यादा बोझ नहीं रहेगा। शिकायतकर्ताओं को भी भटकना नहीं पड़ेगा। अभी ऐसी व्यवस्था नहीं होने की वजह से कार्रवाई होने में विलंब होता है। जितनी देरी होती है अपराधी के पकड़े जाने और राशि वापसी की संभावना उतनी ही कम हो जाती है। अभी की स्थिति यह है की एफआइआर के बाद करीब 10 प्रतिशत लोगों को ही राशि वापस मिल पाती है। इंटरनेट मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि) से जुड़े साइबर अपराध जैसे किसी का अकाउंट हैक करना, फर्जी आइडी बनाने जैसे कार्यों...

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा - चीनी हैकर्स ने चुराया एमपी पुलिस की वेबसाइट से 5 मेगाबाइट डाटा

  भोपाल (चक्र डेस्क ) - मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट में सेंधमारी हो गयी है. खबर है कि चीनी हैकर्स ने वेबसाइट से 5 मेगाबाइट डाटा निकाल लिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने हैकिंग, डाटा चोरी की बात से इंकार किया है. अमेरिका की निजी साइबर सुरक्षा कंपनी इनसिक्ट ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है. इस रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ब्रांच के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि वेबसाइट पब्लिक डोमेन में है. कोई भी डाटा ले सकता है. वेबसाइट की 4 सर्विसेज सिर्फ लॉगिंग पासवर्ड से खुलती हैं. 2 सर्विसेज ओपन हैं. वेबसाइट का सर्वर चैक किया है लेकिन हैक, चोरी जैसे सबूत नहीं मिले हैं. एससीआरबी की तरफ से कहा गया है कि यह डाटा 29 जुलाई से 9 अगस्त तक निकालना बताया जा रहा है. कोई जानकारी सर्वर में नहीं मिली है, इसलिए अब रिपोर्ट देने वाली कंपनी से पत्राचार कर जानकारी ली जाएगी। ये है पूरा मामला… मैसाचुसेट्स स्थित रिकार्डेड फ्यूचर के इनसिक्ट ग्रुप ने कहा है कि हैकिंग समूह ने विन्नटी मालवेयर का उपयोग किया. इस समूह को अस्थायी तौर पर टीएजी-28 नाम दिया गया है. विन्नटी मालवेयर विशेष ...