इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर- खंडवा मार्ग पर भेरूघाट वाले हिस्से में अभी काफी दुर्घटनाएं होती हैं। इससे निजात दिलाने के लिए ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33 किमी की फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। इस हिस्से में सड़क निर्माण के साथ वर्तमान में दो जगह सुरंग भी बनाई जा रही हैं। वर्तमान में इस रोड के पहले हिस्से में भेरूघाट के पास 500-500 मीटर के दो हिस्सों में आने-जाने के लिए दो सुरंग बनाई जा रही है। इनके एक छोर से दूसरे छोर तक कटाई का काम पूरा हो गया हैं। यहां की दोनों सामांतर सुरंगों में तीन लेन आने व तीन लेन जाने के बनाई जा रहे हैं। वर्तमान में सुरंग के अंदर 18 मीटर चौड़ाई व 7.5 मीटर ऊंचाई में कटाई का काम जारी है। अगले तीन माह में यह सुरंग पूर्ण रूप से आकार ले पाएगी और इसमें कांक्रीट स्ट्रक्चर की लाइनिंग की जाएगी। चोरल व ग्वालू घाट पर सुरंग बनने से पेड़ों की कटाई होगी कम इस रोड पर बाईग्राम वाले हिस्से में 350 मीटर लंबी दूसरी सुरंग बनाई जा रही है। यहां भी आने-जाने के लिए दो समांतर सुरंगें बनाई जा रही हैं। इनमें अभी 150 मीटर हिस्से में चट्टान की क...