सागर (निप्र) - मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है. एक होटल पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से चार लड़कियों और 9 लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई संदिग्ध हालात में मिले हैं. कुछ लड़के लड़कियां बाहर की भी बताई जा रही हैं. सागर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंडा रोड स्थित मकरोनिया थाना क्षेत्र में बनी पंचवटी होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की. जहां से पुलिस को होटल के अलग-अलग कमरों से 9 लड़के और 4 लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकडा गया है. महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी संदिग्ध हालत में पकड़े गए सभी महिला पुरुषों को पुलिस महिला थाने लेकर आई जहां पर कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सागर एसपी ने टीम गठित की थी और मौके पर भेजा था मौके पर सूचना सही पाए जाने के बाद रेड मारी थी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए महिला और पुरुष बाहर के भई बताए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद इन पर अनैतिक व्यापार अधिनियम की व...