Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मौसम

हरदा जिले में सभी स्कूल बंद, भारी बारिश का अलर्ट

  हरदा (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं इसका सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों, महिलाओं और काम पर जाने वाले लोगों को हो रहा है। वहीं हरदा में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। हरदा जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में अवकाश को लेकर आदेश जारी कर  दिया है। आदेश के मुताबिक जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 3 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने बताया कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। 

गर्मी से पिघल गई सड़कें, महाकाल-ओंकारेश्वर जाने वाले तीर्थयात्री भी हो रहे बीमार

ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे छाछ, ओआरएस घोल, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम का पना आदि पीते रहें। दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें। धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ लें। जरूरी हो तो सिर ढंककर बाहर निकलें। सूती, ढीले व आरामदायक कपड़े पहनें। सिंथेटिक व गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें। धूप में से आने के तुरंत बाद स्नान नहीं करें। इंदौर (ब्यूरो) - इस बार की गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दोपहर 12 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना बंद है। इंदौर में पारा लगातार 40 के पार चल रहा है। पिछले दो दिन से राहत मिली है और पारा 41 पर रुका है इससे पहले पारा लगातार 42 पार गया है। हवा भी बंद है और उमस भी अधिक है जिससे डिहाइड्रेशन बहुत अधिक हो रहा है। इंदौर, ओंकारेश्वर और उज्जैन आने वाला पर्यटक/तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बढ़े मरीज इंदौर के अस्पतालों में लू और गर्मी से होने वाली परेशानियों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ओपीडी में 35-40% मरीज डिहाइड्रेशन व डायरिया के आ रहे हैं। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पेट रोग विभाग प्रमुख डॉ. अमित...

45 जिलों में भारी बारिश,ओलावृष्टी और थंडरस्टोर्म का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा हीटवेव से मिलेगी राहत

 भोपाल (ब्यूरो) - एमपी के लगभग सभी जिलों में तेज गर्मी और हीटवेव चल रही है ऐसे में बुधवार की शाम से ही मौसम एक बार फिर बदला बदला नजर आ रहा है. कई जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. बीते दिन की बात करें तो जबलपुर,छिंदवाड़ा, दमोह,रीवा, खरगोन समेत 20 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान निवाड़ी में 43.9 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान बालाघाट में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में भोपाल में 25 मिमी और डिंडौरी में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई. उमरिया,सिंगरौली, सतना और कटनी में आंधी के साथ ओले गिरने की खबर है. इधर मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों यानि 13 मई तक एक साथ 45 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. 45 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी एमपी में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. बीते एक सप्ताह से यहां मौसम के दो मिजाज देखने मिल रहे हैं. कई जिलों में हीटवेव चल रही है तो कई जिलों में हल्की बारिश, आंधी के साथ ओले गिर रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भोपाल, शहडोल, नर्मदा...

मौसम : मार्च में ही 40 डिग्री तक जाएगा तापमान, प्रदेश में इस बार खूब पड़ेगी गर्मी

 भोपाल (ब्यूरो) - देश का दिल यानी मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां कुछ दिनों पहले ठंडी हवा चल रही थी और ओले गिर रहे थे, वहीं अब तापमान में बढ़त देखी जा रही है. राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस साल लू भी अधिक चलेगी. मार्च के महीने के शुरुआत में ही प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही है, जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है. यहां पर सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. 40 डिग्री तक जा सकता है तापमान मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले कुछ समय से हवा का रुख बदल रहा है. कभी हवा पूर्वी तो कभी दक्षिण की ओर से बह रही है, जिसकी वजह से तापमान में उतार-चढाव दर्ज किया जा रहा है. वहीं, मार्च के महीने से ही कई क्षेत्रों में गर्मी बढ़ गई है. महीने के आखिरी हफ्ते तक तापमान 38 से 40 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, आखिरी के दिनों में लू भी शुरू हो जाएगी. बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ...

मौसम का कहर: अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत, 24 शहरों में 2 इंच तक बारिश, 16 जगह गिरे ओले

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी तूफान का कहर देखने को मिला है। मंगलवार को प्रदेश में खराब मौसम ने 5 लोगों की जान ले ली। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। गेंहू और चने की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मंगलवार को बैरसिया के अनिमेष चौहान की छत के नीचे दबने से मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से शहडोल में दो बच्चों की गई जान चली गई। शिवपुरी में एक किसान और गोहपारू थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। एमपी के 24 शहर कस्बों में 2 इंच तक बारिश हुई। 16 जगह ओले गिरे। भोपाल में 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तीन दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई है। नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, देवास,...

सर्दी का सितम जारी, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, बारिश का अलर्ट

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है। इसी बीच प्रदेश के कई जिलों में आज भी बादल छाए रहेंगे। वहीं कोहरे और धुंध के आगोश में लोग दिन में भी ठिठुरने रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी अलसुबह कुछ इलाकों में करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। वहीं, कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश में मावठे के बाद सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। कई जिलों मे सूर्यदेव नदारद हैं। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई तो नर्मदापुरम, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और भोपाल संभाग में अनेक स्थान पर तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों की माने तो अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आसमान खुलने पर तापमान में गिरावट आएगी। ठंड के तेवर और तीखे होंगे। मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर में आज बारिश का अनुमान जताया है। चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा। पिछले 24 घंटे का तापमान भोपाल – अध...

11 जिलों में बाढ़ का खतरा, 17 में भारी बारिश होगी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ का खतरा है। इनमें से 4 जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ सकती है जबकि 7 जिलों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन सकती है। शेष 17 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। सभी 11 जिलों की कलेक्टरों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु तैयार रहने के लिए कहा गया है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार छिंदवाडा, बैतूल, बुरहानपुर व रतलाम जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। यानी 24 घंटे के भीतर 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। कई इलाकों में जलभराव हो सकता है। उपरोक्त के अलावा बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, इंदौर तथा उज्जैन जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। क्योंकि इन इलाकों में पहले से बारिश हो रही है इसलिए भारी बारिश की स्थिति में भी बाढ़ आने का खतरा है। मौसम विभाग ने कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, ...

9 जिलों में बाढ़ का खतरा, 21 जिलों में होगी आफत की बारिश

भोपाल (ब्यूरो) - भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य गतिविधियों को प्रभावित करने वाली बारिश होगी। इनमें से 9 जिलों में नदी नालों के ओवरफ्लो हो जाने का खतरा है। मौसम विभाग ने वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया है। संबंधित जिलों के कलेक्टरों से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैयार रखने के लिए कहा गया है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं मंदसौर जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इन इलाकों में 24 घंटे के अंदर 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण नदी नाले ओवरफ्लो जाएंगे। सड़कों पर पानी भर जाएगा एवं आम जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी करके लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। श्योपुर कलां, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भारी बारिश होगी। इसके...

प्रदेश में निमाड़ से एंट्री करेगा मानसून, दो सप्ताह में होगी बारिश शुरू

भोपाल (ब्यूरो) - केरल में एंट्री के बाद मध्यप्रदेश में भी 2 सप्ताह के भीतर मानसून दस्तक दे देगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 20 जून के बाद कभी भी मानसून के मध्यप्रदेश में आगमन की बात कही है। पहले 25 जून तक का पूर्वानुमान था। इससे पहले प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान भी है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मानसून इसी रफ्तार से आया, तो प्रदेश में 20-25 जून तक दस्तक दे सकता है। पिछली बार की तरह ही यह खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के रास्ते आएगा। सबसे पहले इंदौर, फिर भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर भीगेगा। पिछले साल 16 जून को ही मानसून प्रदेश में आ गया था। 1 जुलाई तक प्रदेशभर में एक्टिव हो गया था। 13 साल में दो बार समय से पहले आया मानसून पिछले 13 साल में दो बार 10 जून को ही मानसून की एंट्री हो गई थी। वर्ष 2013 और 2021 में मानसून समय से पहले आ गया था। आमतौर पर मानसून आने की तारीख 15 जून है। भोपाल में 40Km से चल रही हवा मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि हल्की बारिश के साथ प्रदेश में हवा की रफ्तार भी बढ़ गई है। भोपाल में 40Km प्रतिघंटे की स्पीड म...

कड़ाके की ठंड में होगी नए वर्ष की शुरुआत, कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

उत्‍तरी सर्द हवाओं ने फिर बढ़ाई ठिठुरन भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई भी वेदर (मौसमी) सिस्टम फिलहाल सक्रिय नहीं है। हवा का रुख लगातार उत्तरी बना हुआ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। शुक्रवार से शीतलहर चलने के साथ ही नए वर्ष की शुरुआत (शनिवार) कड़ाके की ठंड में होने की संभावना है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस तापमान गुना, ग्वालियर, सिवनी, रायसेन और धार में दर्ज किया गया। सागर, धार, उज्जैन में तीव्र शीतल दिन रहा। टीकमगढ़, भोपाल, मंडला, सिवनी, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम के अलावा छतरपुर जिले में नौगांव एवं खजुराहो में शीतल दिन रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को रायसेन, धार, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़कर आगे बढ़ने से बादल छंटने लगे हैं। मौसम साफ होने लगा है। साथ ही हवा का रुख भी उत्तरी बना हुआ है। उत्‍तर से आ रही सर्द हवाओं के चलते पू...

11 के लिए रेड तो भोपाल समेत 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

  भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में कुछ दिनों पहले बेरुखी दिखा रहे मानसून एक बार फिर से मेहरबान हो गया है. गुरुवार को भोपाल समेत 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अधिकांश जगहों पर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर इसी तरीके से जारी रहेगा. बीते बुधवार को भोपाल के साथ 47 जिलों में बारिश हुई. मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और महाकौशल क्षेत्र में  सबसे ज्यादा बारिश हुई. इन इलाकों में 1 से लेकर 4 इंच तक पानी गिरा. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है, जबकि पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इन तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बड़े पैमाने पर नमी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बन गए हैं. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ र...