Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वायुसेना

विमान हादसा : अढ़ाई सालों में एयर फ़ोर्स का दूसरा प्लेन हुआ क्रैश

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत कार्य में जुट गया है. यह विमान हादसा भिंड के बगडी गाँव के इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि विमान जमीन के अंदर धंस गया. भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भिंड में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है.पायलेट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली है। इस विमान में केवल पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष) मौजूद थे। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रेनिंग प्रक्रिया के दौरान यह एक नियमित उड़ान थी।फ्लाइट लेफ्टिनेंट को हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। जहां आर्मी हास्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा।  बता दें कि भिंड में यह दूसरा विमान हादसा है. दो साल पहले भिंड के ही गोहद में भी भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. कुछ घटनाओं में पायलट की मौत भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दौरान...